Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय सेना प्रमुख को काले झंडे दिखाने का प्रयास

Advertiesment
हमें फॉलो करें नेपाल
काठमांडू , मंगलवार, 19 जनवरी 2010 (19:57 IST)
नेपाल में माओवादियों की भारत-विरोधी रैलियों के दौर के बीच देश की चार दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को यहाँ पहुँचे भारतीय सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर को काले झंडे दिखाने की कोशिश पुलिस ने नाकाम कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जनरल कपूर के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते ही माओवादियों ने काले झंडे लहराने की कोशिश की। उनके इस प्रयास को नाकाम कर दिया गया और उनमें से कुछ को थोड़ी देर के लिए हिरासत में ले लिया गया।

‘नागरिक सर्वोच्चता’ और ‘राष्ट्रीय स्वतंत्रता को रक्षा’ के लिए अपने आंदोलन के चौथे चरण के तहत माओवादियों ने काठमांडो के विभिन्न हिस्सों में भारत-विरोधी रैलियाँ की।

नेकपा (माओवादी) के उपाध्यक्ष नारायणकाजी श्रेष्ठ तथा महासचिव राम बहादुर थापा की अगुवाई में माओवादी कार्यकर्ताओं ने लैनचौर स्थित भारतीय दूतावास के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया और भारत विरोधी नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों के हाथों में बैनर और तख्तियाँ थीं जिन पर माओवादी लड़ाकों की देश की सेना में सामूहिक भर्ती पर कपूर की कथित टिप्पणी के खिलाफ नारे लिखे हुए थे।

इसके पूर्व, माओवादी सांसदों ने माओवादी लड़ाकों की देश की सेना में सामूहिक भर्ती पर कपूर की कथित टिप्पणी के विरोधस्वरूप संसद की कार्यवाही का बहिष्कार किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi