Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वे बिना तकनीक बताती हैं मौसम का हाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें मौसम
लंदन , मंगलवार, 19 जनवरी 2010 (14:39 IST)
मौसम विभाग हमेशा सही जानकारी नहीं दे सकता, लेकिन लंदन की एक महिला बता सकती है कि कब बारिश होने वाली है और कितनी बारिश हो सकती है। आश्चर्य की बात यह है कि यह महिला बिना किसी तकनीक के यह जानकारी देती है।

‘द डेली मेल’ ने खबर दी है कि शकीरा रॉबसन (29) अपने सिर का उपयोग कर बताती है कि कब बारिश होने जा रही है। दरअसल, वह माइग्रेन (सिर दर्द) से पीड़ित है।

सिर दर्द की तीव्रता के आधार पर वह बताती है कि बारिश कितनी तेज आने वाली है। रॉबसन ने कहा मैंने गौर किया कि बारिश से ठीक पहले मेरे सिर में दर्द होता है। पहले यह सिर्फ मजाक लगता था।

उन्होंने कहा जैसे ही मुझे सिर दर्द शुरू होता, मैं अपने दोस्तों को टेक्स्ट संदेश भेजकर उन्हें छाता लेकर निकलने की सलाह देती, लेकिन जब यह हमेशा ठीक साबित हुआ तो मैंने सोचा कि मैं इसकी निगरानी कर सकती हूँ। मैंने हफ्तों का चार्ट बनाया और लिखा कि कब मुझे सिर दर्द हुआ और कब बारिश हुई।

रॉबसन को यह कहते हुए उद्धत किया गया-अब मैं मौसम विज्ञानी की तरह हूँ। मैं कह सकती हूँ कि कब बारिश होने वाली है और कितनी देर तक बारिश होगी। जब मूसलाधार बारिश या तूफान आना होता है तो तेज सिरदर्द होता है और माइग्रेन 12 घंटे से ज्यादा समय तक रहता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi