Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीआईए ने पूछताछ टेप नष्ट की

Advertiesment
हमें फॉलो करें बराक ओबामा
न्यूयॉर्क (भाषा) , मंगलवार, 3 मार्च 2009 (11:26 IST)
बराक ओबामा प्रशासन ने न्यूयॉर्क की एक अदालत को बताया है कि सीआईए ने पूछताछ संबंधी 92 विवादास्पद टेपों को नष्ट कर दिया था। प्रशासन ने इस घटना को दु:खद कहा है।

अमेरिकी सिविल लिबर्टीज यूनियन की याचिका के जवाब में पूर्ववर्ती बुश प्रशासन के तहत सीआईए द्वारा पूछताछ संबंधी 92 टेपों को नष्ट करने के बारे में विधि मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

याचिका में विदेश में अमेरिकी हिरासत में रह रहे कैदियों के साथ किए गए बर्ताव के बारे में रिकॉर्ड तलब किया गया था।

संगठन की वकील अमृतसिंह ने एक बयान में आरोप लगाया कि बड़ी संख्या में वीडियो टेप को नष्ट करने से इस बात की पुष्टि होती है कि एजेंसी अवैध पूछताछ और अदालत के आदेश के पालन से बचने के लिए सबूतों को छिपाने की कोशिशों में लगी थी।

कार्यकारी अमेरिकी वकील लेव दासिन ने न्यूयॉर्क की अदालत में दिए एक पत्र में कहा कि सीआईए नष्ट की गई वीडियो टेप की संख्या बता सकती है। 92 वीडियो टेपों को नष्ट किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi