Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बेनजीर की सहमति से लगा आपातकाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें आपातकाल बेनजीर भुट्‍टो पाकिस्तान परवेज मुशर्रफ
इस्लामाबाद (भाषा) , सोमवार, 5 नवंबर 2007 (10:10 IST)
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने देश में आपातकाल की घोषणा के पहले पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो को विश्वास में लिया था।

समाचार पत्र द न्यूज ने पीपीपी नेता के हवाले से कहा है कि बेनजीर और मुशर्रफ के बीच हुए समझौते में आपातकाल लगाने तथा राष्ट्रपति की अनुमति से देश छोड़ने पर सहमति हुई थी।

बेनजीर आठ साल के स्वनिर्वासन के बाद 18 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटी थीं और तीन दिन पहले अपने बच्चों और बीमार माँ से मिलने दुबई गई थीं। बेनजीर की पार्टी के नेता के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। उन्होंने सैन्य शासक के साथ समझौता करने के लिए पार्टी प्रमुख की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि बेनजीर और कुछ अन्य नेताओं की भूमिका से हम शर्मिंदा हैं और हम उचित कदम उठाएँगे, ताकि पार्टी की तानाशाह विरोधी छवि कायम रहे। उन्होंने कहा कि पीपीपी नेतृत्व के खिलाफ पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं में नफरत बढ़ती जा रही है।
बेनजीर पर भी पुलिस की नजर
आईएसआई के पूर्व प्रमुख गुल गिरफ्तार
साल भर टल सकते हैं चुनाव-शौकत
चरमपंथियों का हौसला बढ़ेगा-बेनजीर
पाक में मीडिया के लिए नए अध्यादेश
मुशर्रफ मौत की सजा के हकदार-इमरान
व्हाइट हाउस ने मुशर्रफ की आलोचना की
टीवी चैनलों ने दिखाई आपातकाल की झलक
लोकतंत्र बहाली की दिशा में जरूरी कदम
इमरान नजरबंद, चौधरी एतजाज गिरफ्तार
आपातकाल नहीं, मार्शल लॉ-बेनजीर
मुशर्रफ का एक और दाँव
भारत-पाक रिश्ते भी दाँव पर!
मुशर्रफ का चेहरा बेनकाब-राजनाथ
पाक में आपातकाल, संविधान निलंबित

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi