Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पहाड़ धँसने से 400 मकान ध्वस्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें बोल्विया
लापेज , सोमवार, 28 फ़रवरी 2011 (13:51 IST)
बोल्विया की राजधानी लापेज के समीपवर्ती पर्वतीय इलाके में भारी बारिश की वजह से पहाड़ धँसने से निकटवर्ती इलाके में कम से कम 400 मकान नष्ट हो गए जिसमें बहुत से लोग दब गए और सड़कों में दरार आ गई।

लापेज के महापौर लुइस रेविला ने बताया कि कलपा इलाके में इसके चलते हुए भूस्खलन में हालाँकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है।

शहरी प्रशासन के सरकारी प्रवक्ता एडविन हेरेरा ने कल हुई इस घटना को लापेज की अब तक की सबसे बड़ी त्रासदी बताया और कहा कि पहाड़ों के नीचे जमीन के भीतर अभी भी हलचल महसूस हो रही है।

उन्होंने कहा कि अभी तक 5000 लोगों के प्रभावित होने की खबर है, लेकिन इससे कुछ निचले इलाके भी प्रभावित हुए हैं। लोग कल देर रात से ही अपना घरबार छोड़कर जाने लगे थे क्योंकि भारी बारिश के कारण पहाड़ धँसने लगा और चट्टाने खिसकने लगी थीं जिससे सड़कों एवं घरों में दरारें पड़ने लगीं।

पुलिस ने समय रहते इलाके की घेरेबंदी कर दी इसलिए लोगों की जान बच गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi