sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डकैती के बाद मृत लड़की से बलात्कार...

Advertiesment
हमें फॉलो करें बलात्कार
, बुधवार, 8 जून 2011 (15:13 IST)
चीन की अदालत ने एक बेहद जघन्य और नृशंस हत्या और बलात्कार के मामले में एक बीस वर्षीय युवक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने इस अपराध को क्रूरतम की श्रेणी में रखते हुए यह फैसला सुनाया है। इस आरोपी ने अपने साथियों के साथ मृत युवती के साथ बलात्कार किया था।

टेंग सियान्हे नामक इस युवक को यह सजा बीजिंग में स्थित इंटरमीडियेट पीपल्स कोर्ट ने सुनाई है। उलेखनीय है कि टेंग बिल्डिंग में चौकीदार था जो निर्माण सामग्री की रखवाली करता था।

धन कमाने के उद्देश्य से उसने डकैती की योजना बनाई। अपने साथ दो अन्य लोगों को भी इस डकैती में शामिल कर टेंग ने अपने दो दोस्तों के साथ डकैती डाली लेकिन इसी दौरान इनके हाथों एक एक युवक और युवती की हत्या हो गई। 8 अप्रैल 2009 को हुई इस घटना में डकैती डालने के बाद टेंग ने मृत लड़की से बलात्कार भी किया। शव के परीक्षण में टेंग के वीर्य के नमूने भी मिले जिससे से भी बलात्कार की पुष्टि हुई है। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi