अमेरिका के रक्षामंत्री राबर्ट गेट्स ने कहा है कि इराक और अफगानिस्तान के सैन्य अभियान अगर मौजूदा रफ्तार से चले तो उन पर एक अक्टूबर से शुरू होने वाले 2009 के बजट वर्ष में 136 अरब डॉलर का खर्च होगा।
गेट्स ने नए साल की पूर्व संध्या पर शीर्ष सांसदों को लिखे पत्र में कहा है कि पेंटागन को लगभग 70 अरब डॉलर की राशि की और जरूरत होगी। गौरतलब है गत वर्ष इस मद के लिए 66 अरब डॉलर की राशि मंजूर की गई थी।
उन्होंने कहा कि यह अनुमान मेरा निजी आकलन है और इसका बुश प्रशासन या आगामी ओबामा प्रशासन से कोई लेना-देना नहीं है।
इस अनुमान में इराक और अफगानिस्तान के अभियानों के साथ-साथ आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक अभियान के अन्य तत्वों को भी जोड़ा गया है। गेट्स ने कहा कि ओबामा प्रशासन की समीक्षा के बाद युद्ध के लिए धन की आधिकारिक माँग की जाएगी।
युद्ध पर नजर रखने वाले हाउस और सीनेट पेनल के अध्यक्ष को सौंपे पत्र में गेट्स ने कहा कि कांग्रेस को उम्मीद करना चाहिए कि ओबामा प्रशासन इन मामलों की ताजा समीक्षा करेगा और अगले साल की शुरुआत में बेहतर प्रस्ताव पेश करेगा।