Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2011 तक जलवायु समझौता नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें संयुक्त राष्ट्र
एम्सटर्डम , गुरुवार, 1 अप्रैल 2010 (16:20 IST)
संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कटौती के लिए देशों को प्रतिबद्ध बनाने वाला नया कानूनी समझौता संभवत: 2011 के खत्म होने से पहले पूरा नहीं हो पाएगा।

संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सचिवालय के कार्यकारी सचिव यवो डे बोएर ने कल कहा कि दिसंबर में कोपनहेगन सम्मेलन में निराशाजनक परिणामों के बाद देशों को विश्वास बहाली की जरूरत है।

कोपनहेगन सम्मेलन सिद्धांतों और जलवायु परिवर्तन से अत्यधिक खतरे का सामना कर रहे गरीब देशों को वित्तीय मदद देने की प्रतिबद्धताओं वाले अस्पष्ट समझौते के साथ खत्म हुआ था।

बोएर ने बॉन जर्मनी स्थित अपने कार्यालय से टेलीफोनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा 'कोपनहेगन सम्मेलन के अंत में घोर निराशा हुई।' उन्होंने कहा कि कैंकून मेक्सिको में नवम्बर से शुरू होने जा रहे अगले वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने वाले 194 देशों के बीच मुख्य तत्वों पर सहमति के साथ चर्चा 'वापस पटरी' पर आनी चाहिए।

लगभग तीन साल के कार्यकाल के बाद एक जुलाई को पद छोड़ने जा रहे बोएर ने कहा 'मुझे उम्मीद है कि जो मैं कोपनहेगन सम्मेलन में चाहता था वह कैंकून में पूरा होगा।' डेनमार्क की राजधानी में 120 देशों तथा सरकारों के प्रमुखों के बीच मुलाकात के बाद अगले सप्ताह बॉन में मुद्दे पर पहली बार चर्चा होगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi