Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तेंडुलकर की देखरेख में निखर रहे हैं रायडु

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन तेंडुलकर
बेंगलुरु , बुधवार, 13 अप्रैल 2011 (18:47 IST)
सचिन तेंडुलकर के सामने 50 गेंद पर नाबाद 63 रन की जोरदार पारी से अंबाती रायडु का भारत की तरफ से खेलने के वर्षों पुराने सपने को नया जीवन मिला है।

सात साल पहले रायडु भारत की अंडर 19 टीम का कप्तान थे, लेकिन बाद में वह उन्हें दरकिनार कर दिया गया, लेकिन कल रात आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद पारी से उन्होंने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा और कप्तान तेंडुलकर ने भी उनकी पारी का पूरा सम्मान देते हुए 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार का उन्हें भी हिस्सेदार बनाया। मास्टर ब्लास्टर ने इस युवा बल्लेबाज को एक लाख रुपए का पुरस्कार सौंपा।

उद्घोषक रोबिन जैकमैन ने जैसे ही 'मैन ऑफ द मैच' के लिए तेंडुलकर के नाम की घोषणा की तो वह रायडु के साथ वहाँ पर पहुँचे और उन्होंने कहा, ‘यह गलत होगा यदि मैं इसमें रायडु को हिस्सेदार नहीं बनाता हूँ।’

26 वर्षीय रायडु ने 2001 में जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो उन्हें उदीयमान बल्लेबाज माना जाता था, लेकिन कुछ कारणों से वह अपनी क्षमता का सही उपयोग नहीं कर पाए।

रायडु ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूँ तो शुरू में विकेट धीमा था, लेकिन खेल चलने के साथ ही उसमें सुधार होता गया। पर मैं आज वास्तव में खुश हूँ। मैं सचिन सर और रॉबिन सिंह का आभार व्यक्त करता हूँ। सचिन सर ने मुझसे संयम बनाए रखने के लिए कहा। मुझे खुशी है कि हम मैच जीतने में सफल रहे।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi