Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वापसी करना चाहेगी डेक्कन

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल रायल चैलेंजर्स डेक्कन चार्जर्स
हैदराबाद , बुधवार, 13 अप्रैल 2011 (17:10 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे सत्र का निराशाजनक आगाज करने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम कल यहाँ अपने घरेलू मैदान पर रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ जीत दर्ज करके अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेगी।

विकेटकीपर कप्तान कुमार संगकारा के नेतृत्व में डेक्कन चार्जर्स को वर्तमान सत्र में राजस्थान रायल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने दोनों मैचों में हार का मुँह देखना पड़ा।

संगकारा के लिए चिंता की बात यह है कि टीम का अपने घरेलू मैदान राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रिकॉर्ड सबसे खराब है। पिछले तीन सत्रों में यहाँ खेले आठ मैचों में इस टीम को अब भी पहली जीत की दरकार है।

चार्जर्स ने 2008 में पहले सत्र में यहाँ खेले सभी सात मैच हारे थे। एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में इस टीम ने दूसरे सत्र में शानदार वापसी करते हुए खिताब हासिल किया लेकिन यह टूर्नामेंट देश में आम चुनावों के कारण दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था।

पिछले साल तेलंगाना आंदोलन की वजह से टीम का घरेलू मैदान कटक स्थानान्तरित हो गया था। राजस्थान रायल्स ने शनिवार को उन्हें इस सत्र के उनके पहले मैच में हराया था और दो दिन बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी चार्जर्स को मात दी।

रायल चैलेंजर्स के पास एबी डिविलियर्स, तिलकरत्ने दिलशान, विराट कोहली और सौरभ तिवारी जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं जिनके सामने चार्जर्स के गेंदबाजों को बहुत सावधान रहना होगा।

घरेलू टीम उम्मीद कर रही होगी कि दक्षिण अफ्रीकी तूफानी गेंदबाज डेल स्टेन और भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इस महत्वपूर्ण मैच में शानदार प्रदर्शन करें।

टीम को स्थानीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो पिछले सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। हालाँकि प्रज्ञान और इशांत इस सत्र के शुरूआती दो मैच में एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे हैं।

चार्जर्स की जहाँ तक बल्लेबाजी की बात है तो उन्हें जेपी डुमिनी, संगकारा, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, डेनियल क्रिस्टियन और रवि तेजा पर भरोसा करना होगा। पिछले मैच में क्रिस्टियन और तेजा ने जरूरी योगदान दिया था।

देखना दिलचस्प होगा कि चार्जर्स के बल्लेबाज कप्तान डेनियल विटोरी, जहीर खान और डिर्क नानेस जैसे रायल चैलेंजर्स के गेंदबाजों का किस तरह से सामना करते हैं।

बेंगलूर की टीम ने शनिवार को कोच्चि टस्कर्स को हराकर अभियान की विजयी शुरूआत की थी लेकिन कल उन्हें घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस के हाथों हार झेलनी पड़ी।

टीमें इस प्रकार हैं:
रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू : डेनियल विटोरी (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सौरभ तिवारी, डर्क नानेस, अभिमन्यु मिथुन, चेतेश्वर पुजारा, सी एम गौतम, असद पठान, जोहान वान डर वाथ, चार्ल लांग्वेल्ट, जोनाथन वांडियर और अबरार काजी में से।

डेक्कन चार्जर्स: कुमार संगकारा (कप्तान) , शिखर धवन, इशांक जग्गी, भरत चिप्ली, जेपी डुमिनी, डेनियल क्रिस्टियन, डी आर तेजा, डेल स्टेन, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, प्रज्ञान ओझा, कैमरून वाइट, मनप्रीत गोनी, हरमीत सिंह और माइकल लुंब में से। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi