चेन्नई सुपर किंग्स को सोमवार को पुणे वारियर्स पर मिली जीत से उत्साहित चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि टीम की शानदार फील्डिंग ने ही जीत की नींव रखी है।
फ्लेमिंग ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा हम आगे भी आईपीएल में ऐसी ही फील्डिंग दोहराने का प्रयास करेंगे। हमें जीत की खासी जरूरत थी और ऐसी शानदार फील्डिंग ने गेंदबाजों और बल्लेबाजों को और आत्मविश्वास से खेलने में मदद की। सोमवार को यहाँ हुए मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने छह विकेट के नुकसान पर कप्तान युवराज सिंह की पुणे वारियर्स के सामने 143 रनो का लक्ष्य खड़ा किया जिसके बदले में पुणे 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 117 रन ही बना पाई थी1
कोच ने कहा कि टीम ने पिछले मैच में बेहद ही निराशाजनक फील्डिंग का परिचय दिया था और इसलिए इस बार बेहतर प्रदर्शन कर मैच जीतना टीम के लिए बेहद जरूरी था। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान फ्लेमिंग ने कहा कि खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम पर दबाव बनाने में कामयाबी हासिल की।
उन्होंने कहा हमें पता था कि टीम को अच्छी फील्डिंग और गेंदबाजी करने की जरूरत है और जैसे-जैसे मैच आगे बड़ा हमने वारियर्स पर कड़ा दबाव बनाया तथा जब वह एक ओवर में महज छह रनों तक ही सीमित हो गए तब हमें इस बात का एहसास हो गया कि हमारे पास मैच जीतने का पूरा मौका है। फ्लेमिंग ने कहा कि चेन्नई की जीत के लिए शुरुआत में ही विकेट बटोरकर वारियर्स के रनों की बारिश को रोकना काफी जरूरी था और ऐसे में जेसी राइडर की विकेट चेन्नई के लिए काफी अहम थी।
फ्लेमिंग ने गेंदबाज आर अश्विन की प्रशंसा करते हुए कहा अश्विन हमारे लिए हमेशा मैच विजेता की तरह है। वह बहुत विश्वास के साथ खेलते हैं और लगातार अपने खेल में सुधार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अश्विन टीम के लिए कीमती है और पिछले चार महीनों से अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने से उनके खेल में परिपक्वता आई है।
वहीं कोच ने आउट ऑफ फॉर्म चल रहे मुरली विजय का बचाव करते हुए कहा कि टीम को उनमें विश्वास है कि वह जल्द ही बढ़िया स्कोर खड़ा कर अपना शानदार प्रदर्शन दिखाएँगे। (वार्ता)