sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीएल का बीमा 28.6 करोड़ डॉलर में

धोनी बीमे में भी आगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंडियन प्रीमियर लीग
केपटाउन (भाषा) , शनिवार, 18 अप्रैल 2009 (12:00 IST)
आतंकवादी धमकियों के चलते इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण का बीमा 28.6 करोड़ डॉलर में हुआ है, जो पिछले सत्र के 12.5 करोड़ डॉलर से दोगुने से ज्यादा है।

टूर्नामेंट के लिए इतनी बड़ी राशि के बीमे के अलावा भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी का बीमा 1.05 करोड़ डॉलर में हुआ है, जो किसी भी खिलाड़ी का सर्वाधिक बीमा कवर है।

इनके बाद सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली, युवराजसिंह, सनथ जयसूर्या जैसे दिग्गज क्रिकेटरों का नंबर है।

आईपीएल की बीमा कंपनी ओरिएंटल इंश्यूरेंस कॉरपोरेशन की महाप्रबंधक रीना भटनागर ने क्रिकइन्फो से कहा कि टूर्नामेंट के विदेश में कराए जाने से बीमे की राशि में इस बार काफी बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल जो अनुबंध हुआ था यह पैकेज भी उसी तरह का है। इसमें हम आतंकवाद के लिए ही बीमा कवर मुहैया नहीं कराएँगे, बल्कि विमान दुर्घटनाओं को भी इसमें शामिल करेंगे।

भटनागर ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से खिलाड़ियों के बीमा कवर का फैसला फ्रेंचाइजी टीमों द्वारा किया गया है, जिसकी राशि 25 लाख डॉलर से लेकर 1.05 करोड़ डॉलर तक हैयह पैकेज नीलाम हुए सभी 120 खिलाड़ियों और उन क्रिकेटरों का है जिनकी नीलामी नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि धोनी को तेंडुलकर और गांगुली से ऊपर रखा गया है। यह उनकी फ्रेंचाइजी टीमों का फैसला है। आईपीएल आयोजकों ने निर्णय किया और यह कीमत मुहैया कराई।

रिपोर्ट के अनुसार 18 अप्रैल से 24 मई तक होने वाले इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए फ्रेंचाइजी टीमों में प्रत्येक का प्रीमियम 4,30,000 डॉलर का है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi