इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली डेयर डेविल्स टीम के कप्तान वीरेन्द्र सहवाग ने कहा है कि इस साल उनकी टीम को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ की कमी नहीं खलेगी।
एक खेल वेबसाइट से बातचीत में सहवाग ने इस आशंका को सिरे से नकार दिया कि आईपीएल के अगले टूर्नामेंट में उन्हें आसिफ की कमी खलेगी। उन्होंने कहा कि टीम के अन्य गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर आसिफ की कमी महसूस नहीं होने देंगे।
गौरतलब है कि आसिफ को डोप परीक्षण में नाकामी के बाद डेयर डेविल्स टीम ने टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी डेविड वार्नर को एकादश में जगह मिलने की संभवना पर सहवाग ने कहा था कि उनका खेलना टीम संरचना पर निर्भर करेगा। इस बारे में अभी से कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
जब सहवाग से आईपीएल में दिल्ली डेयर डेविल्स की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीम का ध्यान परिणाम से ज्यादा अच्छा खेलों पर होगा। यदि टीम अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहती है तो चैम्पियन बन सकती है।
सनद रहे कि दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम को पिछले साल सेमीफाइनल में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।