Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कमाई के लिए आईपीएल ने छोड़ा शिगूफा

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंडियन प्रीमियर लीग
केपटाउन (वार्ता) , शनिवार, 18 अप्रैल 2009 (11:45 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने टेलीविजन विज्ञापनों से अधिक कमाई करने के मकसद से शनिवार से यहाँ शुरू हो रहे दूसरे संस्करण के हरेक मैच में दो 'टाइम आउट' लागू करने का फैसला किया है।

इस ट्‍वेंटी-20 टूर्नामेंट में अब प्रति पारी 10 ओवरों का खेल समाप्त होते ही साढ़े सात मिनट का 'टाइम आउट' होगा, जिसके दौरान टीवी पर विज्ञापन प्रसारित किए जाएँगे। आईपीएल ने अधिक राजस्व जुटाने के मकसद से यह कदम उठाया है।

आईपीएल इसे एक नया तरीका बता रहा है और इसे 'टाइम आउट' का नाम दे रहा है। गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा आईपीएल के दूसरे संस्करण में देश में हो रहे आम चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं करा पाने के कारण इस बार दक्षिण अफ्रीका में आयोजित कराया जा रहा है। इस कारण फ्रेंचाइजी टीमों को अपने मुनाफे से भी समझौता करना पड़ा।

लेकिन 'टाइम आउट' की योजना के कारण आयोजकों को भारी मुनाफा होने की संभावना है। इन साढे़ सात मिनटों के दौरान मैदान में बैठे दर्शकों को बैंड पार्टी के मनोरंजक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे।

उधर टीवी दर्शकों को तीन अलग-अलग हिस्सों में ढाई-ढाई मिनट का कार्यक्रम दिखाया जाएगा। पहले दो हिस्से में तो विज्ञापन होंगे और प्रत्येक हिस्से की व्यावसायिक कीमत करीब दस लाख डॉलर होगी।

तीसरे हिस्से में टीवी दर्शकों को मैदान में पानी के विश्राम के दौरान खिलाड़ियों को अपनी योजनाएँ बनाते हुए बौर बातचीत करते हुए दिखाया जाएगा।

इस तरह पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल 118 मिनट से अधिक के टीवी स्लॉट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi