Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किंग्स इलेवन ने बनाई जीत की हैट्रिक

हमें फॉलो करें किंग्स इलेवन ने बनाई जीत की हैट्रिक
डरबन (एजेंसी) , गुरुवार, 30 अप्रैल 2009 (10:24 IST)
कुमार संगकारा की जुझारू पारी के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने बुधवार को यहाँ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मुंबई इंडियन्स को तीन रन से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की।

संगकारा की नाबाद 45 रन (44 गेंद, दो चौके और एक छक्का) की पारी की बदौलत किंग्स इलेवन ने आठ विकेट पर 119 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया, जिसके जवाब में किंग्समीड की धीमी पिच पर मुंबई इंडियन्स जेपी डुमिनी (59) के अर्धशतक के बावजूद सात विकेट पर 116 रन ही बना सकी।

मुंबई इंडियन्स को यूसुफ अब्दुल्ला के अंतिम ओवर में जीत के लिए 12 रन की दरकार थी, लेकिन बाएँ हाथ के इस तेज गेंदबाज ने चौथी गेंद पर डुमिनी को स्थानापन्न खिलाड़ी तरुवर कोहली के हाथों कैच कराकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। डुमिनी ने 63 गेंद की अपनी पारी में चार चौके जड़े। अब्दुल्ला ने 19 जबकि इरफान पठान ने 20 रन देकर दो-दो विकेट लिए।

डुमिनी ने अभिषेक नायर (15) के साथ 49 जबकि ड्वेन ब्रावो (15) के साथ 33 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

पठान की बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ करने के प्रयास में जयसूर्या स्लिप में युवराज को कैच थमा बैठे। तेंडुलकर भी अधिक देर विकेट पर नहीं टिक सके और विक्रमजीत मलिक का शिकार बने।

डुमिनी और ब्रावो ने सतर्कता के साथ बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। डुमिनी ने विक्रमजीत की लगातार गेंदों पर चौके जड़े जबकि ब्रावो ने भी पीयूष चावला का स्वागत चौका और छक्का जड़कर किया।

रन गति को बढ़ाने का दबाव हालाँकि ब्रावो पर दिखने लगा और उन्होंने रमेश पोवार की गेंद सीमा रेखा के पार भेजने की कोशिश में विलकिन मोटा को आसान कैच थमा दिया। किंग्स इलेवन की सटीक गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 10 ओवर तक मुंबई का स्कोर चार विकेट पर 47 रन था।

इससे पहले युवराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन करण गोयल (12) और रवि बोपारा (06) की सलामी जोड़ी को मुंबई इंडियन्स की अनुशासित गेंदबाजी के आगे संघर्ष करना पड़ा। दोनों बल्लेबाज पहले तीन ओवर में 10 रन ही जोड़ सके।

तेंडुलकर ने चौथे ओवर में हरभजनसिंह को गेंद थमाई जिनका स्वागत गोयल ने डीप मिडविकेट पर छक्का जड़कर किया। गोयल हालाँकि अगली ही गेंद को एक बार फिर उठाकर मारने के प्रयास में क्रीज से काफी आगे निकल आए, लेकिन पूरी तरह चूक गए और विकेटकीपर पीनल शाह ने स्टंप उखाड़ने में कोई गलती नहीं की।

ब्रावो ने अगले ओवर में रवि बोपारा को स्लिप में तेंडुलकर के हाथों कैच कराकर किंग्स इलेवन को दूसरा झटका दिया। इस समय टीम का स्कोर दो विकेट पर 18 रन था।

युवराज (10) और कुमार संगकारा ने इसके बाद पारी को सँवारने की कोशिश की, लेकिन रन गति बढ़ाने में नाकाम रहे और टीम पॉवरप्ले के छह ओवर में सिर्फ 26 रन बना सकी, जो आईपीएल में पॉवरप्ले में उसका न्यूनतम स्कोर है।

युवराज डुमिनी की गेंद पर धैर्य खो बैठे और जहीर खान ने बेहतरीन कैच लेकर उनकी पारी का अंत किया। संगकारा और महेला जयवर्धने (07) की जोड़ी भी रन गति बढ़ाने में विफल रही। स्ट्रेटजी ब्रेक के बाद तेंडुलकर ने जयसूर्या को गेंद दी, जिन्होंने जयवर्धने को पैवेलियन का रास्ता दिखाया।

जहीर खान ने इसके बाद इरफान पठान (07) को पैवेलियन भेजा, जबकि मलिंगा ने विलकिन मोटा (05) और पीयूष चावला (0) के विकेट बिखेर दिए। आईपीएल-2 में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले लसिथ मलिंगा ने 12 रन देकर दो विकेट चटकाए। इस जीत के साथ किंग्स इलेवन के पाँच मैचों में छह अंक हो गए हैं, जबकि मुंबई इंडियन्स के इतने ही मैचों में पाँच अंक हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi