sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टैट को अंतिम चरण में खेलने की उम्मीद

Advertiesment
हमें फॉलो करें शान टैट
मेलबोर्न (भाषा) , बुधवार, 29 अप्रैल 2009 (19:00 IST)
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शान टैट को इंडियन प्रीमियर लीग के अंतिम चरण में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने की उम्मीद है। उन्होंने चोटिल होने के कारण तीन महीने तक बाहर रहने के बाद इसी सप्ताह अभ्यास शुरू किया।

रॉयल्स ने टैट को 3 लाख 75 हजार डॉलर में खरीदा है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चिकित्सकीय आधार पर उन्हें आईपीएल में खेलने से रोक दिया था, लेकिन इस तेज गेंदबाज को अब लगता है कि वह अपनी चोट से उबर चुके हैं और उन्हें सीए से मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

टैट ने कहा कि यदि मैं फिट हो जाता हूँ और अंतिम दो या तीन मैच में खेलने की संभावना रहती है तो यह शानदार होगा।

उन्होंने कहा कि चोट के कारण सीए मुझे मंजूरी नहीं दे रहा था, जिससे मैं राजस्थान के साथ अभ्यास या उसके लिए नहीं खेल पाया। यह निराशाजनक था क्योंकि मैं उसका हिस्सा बनना चाहता था, लेकिन मैं अब मैं नेट्स पर लौट आया हूँ और अच्छा महसूस कर रहा हूँ। आशा है मेरे लिए वहाँ मौका होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi