Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वॉर्न पर भारी पड़े गिलक्रिस्ट के शेर

हमें फॉलो करें वॉर्न पर भारी पड़े गिलक्रिस्ट के शेर
किम्बरले (भाषा) , मंगलवार, 12 मई 2009 (10:57 IST)
रोहित शर्मा की फिरकी और ड्वेन स्मिथ (47) की अंतिम ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी ने डेक्कन चार्जर्स को सोमवार को यहाँ इंडियन प्रीमियर लीग के ट्वेंटी-20 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स पर 53 रन की शानदार जीत दिलाई।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी डेक्कन चार्जर्स ने धीमी शुरुआत के बावजूद सात विकेट गँवाकर 166 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गत विजेता राजस्थान 19.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई। स्वप्निल असनोदकर (44) की संयमपूर्ण पारी भी राजस्थान को लगातार दूसरी हार से रोक नहीं सकी।

डेक्कन चार्जर्स इस जीत से 10 मैचों में 12 अंक हासिल कर तालिका में तीसरे स्थान पर पहुँच गई, जबकि राजस्थान रॉयल्स लगातार दूसरी शिकस्त से तीसरा स्थान गँवाकर चौथे पर खिसक गई। उसके 11 मैचों में 11 अंक हैं।

ग्रीम स्मिथ (01), ली कार्सेलडाइन (08) और नमन ओझा (16) के सस्ते में पैवेलियन लौटने के बाद असनोदकर ने पारी को संभालने की कोशिश की। राजस्थान के लिए पिछले कई मैचों में तारणहार रह चुके यूसुफ पठान ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाजी में धमाल नहीं दिखा सके और प्रज्ञान ओझा की गेंद पर स्मिथ को कैच दे बैठे।

चामिंडा वास ने 19 रन देकर दो विकेट चटकाकर चार्जर्स को अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद टूर्नामेंट में दूसरी हैट्रिक करने वाले स्पिनर रोहित ने तीन ओवर में 12 रन देकर अभिषेक राउत (01), मोर्ने मोर्कल (08) और वॉर्न को शून्य पर बोल्ड कर टीम को आसान जीत दिलाई।

असनोदकर विकेट के बीच हुई गफलत का शिकार बने और रन आउट हुए। इस समय टीम का स्कोर 83 रन पर पाँच विकेट था। इसके बाद खिलाड़ियों के पैवेलियन लौटने का सिलसिला जारी रहा और राजस्थान रायल्स की हार का कारण बना।

इससे पहले ड्वेन स्मिथ (47) और एंड्रयू साइमंड्स (30) की उपयोगी पारियों की बदौलत डेक्कन चार्जर्स ने राजस्थान की सधी गेंदबाजी के सामने धीमी शुरुआत से उबरते हुए सम्मानजनक स्कोर बनाया। स्मिथ ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरे और 32 गेंद का सामना करते हुए 47 रन बनाए जिसमें चार छक्के थे।

टी. सुमन ने 29 और अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे वास ने बल्लेबाजी में भी योगदान करते हुए 20 रन बनाए। राजस्थान की ओर से पठान ने 34 रन देकर तीन और जड़ेजा ने 26 रन पर दो विकेट लिए।

चार्जर्स ने पहला विकेट कप्तान एडम गिलक्रिस्ट के रूप में 21 रन के स्कोर पर गँवाया। गिलक्रिस्ट के साथ 21 रन की भागीदारी के बाद इसी ओवर में सुमन (29) ने पठान की फुल लेंथ गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन सुमन भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और सिद्धार्थ त्रिवेदी की गेंद पर चौका जमाने के बाद शॉर्ट लेंथ गेंद पर कैच दे बैठे। सुमन का शॉट हालाँकि अच्छा था, लेकिन कार्सेलडाइन ने बेहतरीन कैच लपका।

रणनीतिक ब्रेक के बाद स्कोर तीन विकेट पर 77 रन था। साइमंड्स भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 30 रन के स्कोर पर जड़ेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 19 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का जड़ा।

चार्जर्स ने हैरतभरा निर्णय लेते हुए वास को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के ‍लिए उतारा। वास और स्मिथ ने मिलकर कुछ शानदार शॉट लगाए, लेकिन पठान ने 29 गेंद में 37 रन की पाँचवें विकेट की भागीदारी को तोड़ते हुए इस श्रीलंकाई को 20 रन पर पैवेलियन भेजा।

स्मिथ और वेणुगोपाल राव ने छठे विकेट के लिए 14 गेंद में तेजी से 35 रन बनाए। वेणुगोपाल भी ज्यादा देर बल्लेबाजी नहीं कर सके, उन्होंने सात गेंद का सामना करते हुए 12 रन बनाए जिसमें दो चौके थे। अंतिम ओवर की पाँचवीं गेंद पर स्मिथ भी पठान का शिकार बने और राउत ने कैच लपककर उनकी 47 रन की पारी का अंत किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi