Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वॉ को नाइटराइडर्स की वापसी का भरोसा

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोलकाता नाइटराइडर्स
कोलकाता (भाषा) , गुरुवार, 7 मई 2009 (12:24 IST)
कोलकाता नाइटराइडर्स भले ही लचर प्रदर्शन कर रही हो और इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर होने े कगार पर हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी स्टीव वॉ ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम में सौरव गांगुली की मौजूदगी से शाहरुख खान की टीम वापसी कर सकती है।

वे यहाँ बच्चों के लिए एक रिहेबिलिटेशन होम उदयन की मदद करते हैं और इसी के लिए कोलकाता का दौरा कर रहे हैं। वॉ ने पूर्व भारतीय कप्तान का समर्थन करते हुए कहा कि बाएँ हाथ का यह बल्लेबाज शानदार क्रिकेटर है।

वॉ ने कहा कि गांगुली एक शानदार क्रिकेटर हैं और आईपीएल में अपनी टीम का भाग्य बदलने के लिए वे कभी भी वापसी कर सकते हैं। वैसे भी क्रिकेट में कुछ नहीं कहा जा सकता।

उन्होंने कहा कि ब्रैंडन मैक्कुलम शाहरुख खान की टीम की अगुवाई करने के लिए अच्छा विकल्प थे। इस 43 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा क्रिस गेल को भी कप्तानी की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। इसलिए ब्रैंडन सबकी पसंद थे, क्योंकि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi