Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सचिन अपने युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज:वार्न

हमें फॉलो करें सचिन अपने युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज:वार्न
सेंचुरियन (भाषा) , शुक्रवार, 1 मई 2009 (15:18 IST)
ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने सचिन तेंडुलकर की तारीफों के पुल बाँधते हुए कहा कि े जितने भी बल्लेबाजों के खिलाफ खेले उनमें से यह भारतीय अपने युग का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर है क्योंकि े करोड़ों लोगों की उम्मीदों और अंपायरों के खराब फैसलों पर खरे उतरते हैं।

वॉर्न ने अपनी किताब 'शेन वार्न्स सेंचुरी' में तेंडुलकर को अपने युग का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया था। वार्न ने कहा कि उन्हें मुंबई के इस धुरंधर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के बीच चुनाव करने में काफी मुश्किल आई लेकिन सभी तरह के आचारों को देखते हुए सचिन इसमें अव्वल रहे।

उन्होंने कहा‍ कि पिछले कई वर्षों में काफी शानदार बल्लेबाज आए इसलिए ब्रायन लारा और सचिन तेंडुलकर के बीच चुनाव करना कठिन था। वार्न ने यहाँ एक कार्यक्रम में कहा कि लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह से सचिन सब चीजों का निपटारा करते हैं वह बेहतरीन है। वे जब भी बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो उन पर काफी उम्मीदें टिकी होती हैं और वे जिस तरह से खराब फैसलों का निपटारा करते हैं वह शानदार है।

वार्न ने कहा कि मैं यह कहना पसंद करूँगा कि मैं 20 वर्ष के अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिनके खिलाफ खेला, उनमें सचिन तेंडुलकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। ग्रीम स्मिथ और राजस्थान रॉयल्स के अन्य खिलाड़ियों के साथ इस अवसर पर शिरकत करने वाले वार्न ने दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर डेरिल कलिनन को अपना पसंदीदा शिकार बताया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi