Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साइमंड्स का टीम में होना बेहतरीन-गिली

Advertiesment
हमें फॉलो करें साइमंड्स का टीम में होना बेहतरीन-गिली
किम्बरले (भाषा) , रविवार, 10 मई 2009 (14:17 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग में डेक्कन चार्जर्स के साथ एंड्रयू साइमंड्स के अपनी पारी की जोरदार शुरुआत करने के बाद कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने उम्मीद जताई कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने कैरियर को नया जीवन देने की कोशिशों में जुटे इस ऑलराउंडर के लिए यह प्रतियोगिता अहम साबित होगी।

गिलक्रिस्ट ने कहा कि बेहतरीन बेशक हमें टीम में साइमंडस की वापसी का इंतजार था और उन्होंने बेजोड़ शुरुआत के साथ ही वह कौशल भी दिखाया, जिसे पूरी दुनिया ने अधिकतर देखा है।

उन्होंने कहा कि यह साइमंड्स के लिए लुत्फ उठाने का समय होगा, जिसमें उसे अलग माहौल में क्रिकेट खेलने को मिलेगा। साइमंड्स ने शनिवार को 36 गेंद में 60 रन की पारी खेली, लेकिन डेक्कन को किंग्स इलेवन पंजाब पर जीत नहीं दिला सके और टीम तीन विकेट से हार गई।

गिली ने कहा कि यह हताश करने वाली हार है। उन्होंने कहा कि हमें इस मैच को जीतना चाहिए था। यह हताशा भरा है लेकिन क्रिकेट का एक और बेहतरीन मैच। लेकिन हमने इसे अपनी पकड़ से जाने दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi