Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीएल के लिए अंडर-19 खिलाड़ी नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल के लिए अंडर-19 खिलाड़ी नहीं
बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग की टीमों को निर्देश दिया है कि अंडर-19 विश्वकप खेल रहे भारतीय क्रिकेटरों के साथ फिलहाल अनुबंध ना करे अन्यथा मोटी रकम मिलने से उनका खेल प्रभावित हो जाएगा।

भारत की अंडर-19 टीम मलेशिया में चल रहे विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर रही है। आईपीएल एजेंटों की नजरें इन खिलाड़ियों पर गड़ी हुई है।

आईपीएल के नियमों के तहत आठों फ्रेंचाइसी को कम से कम 22 अंडर खिलाड़ियों के साथ अनुबंध करना होगा। इन युवाओं को 20000 से 50000 डॉलर तक की पेशकश की जाएगी।

भारतीय बोर्ड हालाँकि युवा क्रिकेटरों को अनुबंधित करने का पक्षधर नहीं है। उसने सभी अंडर-19 क्रिकेटरों और फ्रेंचाइसी को निर्देश दिया है कि आगामी सूचना तक कोई अनुबंध नहीं किया जाए।

आईपीएल के अध्यक्ष और आयुक्त ललित मोदी ने कहा कि हम अभी अंडर-19 क्रिकेटरों को किसी फ्रेंचाइसी के साथ अनुबंध की अनुमति नहीं दे रहे है। जिन अंडर-19 क्रिकेटरों के साथ अनुबंध हो चुके हैं उनके बारे में मोदी ने कहा वे सभी रद्द माने जाएँगे।

उन्नीस बरस के ईशांत शर्मा को कोलकाता फ्रेंचाइसी से 3.2 करोड़ रुपए मिलने से कई जूनियर खिलाड़ियों की नजरें भी आईपीएल पर हैं।

सूत्रों के अनुसार बोर्ड इन खिलाड़ियों को गुमराह होने से बचाने के लिए फिलहाल आईपीएल से दूर रखना चाहता है। बीसीसीआई इसमें ऐसा प्रावधान लाने की सोच रहा है, जिसमें जूनियर खिलाड़ी सिर्फ अपने इलाके की फ्रेंचाइसी के लिए खेल सकेंगे। कुछ टीम मालिक इन खिलाड़ियों पर निशाना गड़ाए बैठे एजेंटों के रवैए को लेकर खफा भी हैं।

एक टीम के मालिक ने क्रिकइन्फो से कहा कि यह दु:खद है कि युवा खिलाड़ियों को अपने करियर के शुरूआती चरण में ही इतना पैसा दिया जा रहा है। इन खिलाड़ियों के लिए आईपीएल को पहले ही कीमत तय कर देनी चाहिए थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi