Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जीत की मिठास बढ़ाना चाहेगी मुंबई

Advertiesment
हमें फॉलो करें जीत की मिठास बढ़ाना चाहेगी मुंबई
हैदराबाद (भाषा) , रविवार, 18 मई 2008 (11:06 IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स को रौंदने के बाद मुंबई इंडियन्स इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रविवार को यहाँ मेजबान डेक्कन चार्जर्स को हराकर लगातार छठी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।

मुंबई इंडियन्स ने पिछले दो मैचों में सनथ जयसूर्या की विस्फोटक बल्लेबाजी की मदद से आसान जीत दर्ज की है। सचिन तेंडुलकर की अगुआई वाली टीम राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ इस प्रदर्शन को दोहराते हुए सेमीफाइनल में ओर एक और कदम बढ़ाना चाहेगी।

राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जा रहा है। जयसूर्या और तेंडुलकर की सलामी जोड़ी के अलावा मेहमान टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार रोबिन उथप्पा और वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो पर होगा।

टीम का गेंदबाजी आक्रमण भी संतुलित नजर आता है। शुक्रवार को तीन विकेट लेकर नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ने वाले शान पोलाक के अलावा आशीष नेहरा और ब्रावो पर गेंदबाजी का दारोमदार है।

मुंबई की टीम ने नौ में से पाँच मैच जीते हैं और सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उसे बाकी बचे पाँच मैचों में से कम से कम तीन में जीत दर्ज करना होगी।

ऑस्ट्रेलिया के स्टार विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के नेतृत्व में डेक्कन चार्जर्स इस मैच के जरिये खोई प्रतिष्ठा वापस पाना चाहेगा, क्योंकि टीम अपने घरेलू मैदान पर अब तक एक भी मैच जीतने में सफल नहीं हो सकी है।

गिलक्रिस्ट, रोहित शर्मा, हर्शल गिब्स, शाहिद अफरीदी, स्कॉट स्टायरिस और वेणुगोपाल राव जैसे स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित बल्लेबाजी क्रम का दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन के बाद मनोबल बढ़ा हुआ होगा।

डेक्कन को अगर अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत दर्ज करना है तो गेंदबाजी विभाग में आरपी सिंह, श्रीलंका के चमिंडा वास, स्टायरिस और बाएँ हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

टीमें इस प्रकार हैं
डेक्कन चार्जर्स :
एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान), संजय बांगड़, हलधर दास, डी. कल्याणकृष्ण, प्रज्ञान ओझा, डी. रवि तेजा, पीएम सर्वेश कुमार, रोहित शर्मा, चामरा सिल्वा, आरपी सिंह, स्कॉट स्टायरिस, चमिंडा वास, वेणुगोपाल राव, पी. विजय कुमार, अर्जुन यादव और नुवान जोयसा।
मुंबई इंडियन्स :
सचिन तेंडुलकर (कप्तान), अनिकेत चव्हाण, सिद्धार्थ चिटणीस, गौरव धीमान, दिलहारा फर्नान्डो, हरभजनसिंह, सनथ जयसूर्या, डोमिनिक थोर्नली, मुसाविर खोटे, धवल कुलकर्णी, अभिषेक नायर, आशीष नेहरा, मनीष पांडे, राजेश पवार, शान पोलाक, सौरभ तिवारी, एश्वेल प्रिंस, अजिंक्य रहाणे, रोहन राजे, ल्यूक रोंची, पीनल शाह, स्वप्निलसिंह, योगेश तकावले, राबिन उथप्पा और विक्रांत येलिगटी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi