Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टॉप टीम को मिले मेजबानी-वॉर्न

Advertiesment
हमें फॉलो करें टॉप टीम को मिले मेजबानी-वॉर्न
मुंबई (भाषा) , शुक्रवार, 30 मई 2008 (19:03 IST)
आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम के कोच और कप्तान शेन वॉर्न को इस बात का अफसोस है कि उनके खिलाड़ियों को अहम सेमीफाइनल मुकाबले में घरेलू मैदान पर खेलने का मौका नहीं मिल सका।

उनकी सलाह है कि लीग के प्रारंभिक मैचों के बाद चोटी पर रहने वाली टीमों को सेमीफाइनल की मेजबानी का अधिकार मिलना चाहिए। वॉर्न इस विचार से कतई सहमत नहीं हैं कि 2011 से एक सत्र में दो ट्वेंटी-20 स्पर्धाएँ आयोजित होना चाहिए।

उनके मुताबिक किसी तटस्थ स्थान वानखेड़े स्टेडियम की बजाए हमें राजस्थान रॉयल्स चौथे स्थान पर रहने वाली टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ सेमीफाइनल की मेजबानी मिलना चाहिए थी।

हमारी टीम अभी तक लीग में सर्वश्रेष्ठ टीम साबित हुई है, लेकिन हमें घरेलू मैदान पर खेलने का अतिरिक्त लाभ नहीं मिल पाया। घरेलू मैदान पर खेलने से हमें काफी लाभ मिलता। ज्यादातर टीमें अपने घर बेहतर खेलती हैं।

ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने कहा इंडियन प्रीमियर लीग के अधिकारी जब अगली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन करें तो इसमें सुधार के लिए कुछ बातों का ख्याल रखें, जिसमें लीग मुकाबलों में चोटी पर पहुँचने वाली टीम को मेजबानी का अधिकार देना शामिल है।

महीनेभर का हो टूर्नामेंट : वॉर्न ने आईपीएल आयुक्त ललित मोदी की इस घोषणा का विरोध किया कि 2011 से ट्वेंटी-20 लीग के दो सत्र होंगे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से इस नए प्रारूप को अपने कार्यक्रम में जगह बनाने की बात कही गई है।

उन्होंने कहा मैं इस बात से सहमत नहीं हूँ कि आईपीएल के दो सत्र होंगे। इसका मजा तभी है, जब एक साल में एक ही हो। आईपीएल के आयोजकों पर विश्व क्रिकेट की भी जिम्मेदारी है।

वॉर्न का मानना है कि आईपीएल केवल चार सप्ताह तक चलना चाहिए। यह अप्रैल से शुरू होकर एक मई तक समाप्त हो जाना चाहिए, ताकि सभी देशों के क्रिकेट बोर्डों के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi