Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली को पटखनी देंगे-युवराज

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली को पटखनी देंगे-युवराज
नई दिल्ली (वार्ता) , शनिवार, 17 मई 2008 (10:41 IST)
आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराजसिंह ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम लगातार जीतों से जोश से लबरेज है और वे यहाँ होने वाले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को उसी के मैदान में पटखनी देंगे।

युवराज ने कहा कि हमारी टीम पहले दो मैच हारने के बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और हमारे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है।

उन्होंने कहा कि हालाँकि दिल्ली एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी है, लेकिन हम उसे उसी के मैदान में मात देने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के खिलाफ मैच काफी चुनौतीपूर्ण होगा। उनकी टीम में काफी स्थानीय बल्लेबाज हैं, जो वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ मैच खेल चुके हैं तथा उनके बीच तालमेल अच्छा है।

युवराज ने साथ ही गेंदबाजी में दिल्ली के आक्रमण की तारीफ करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ, मोहम्मद आसिफ और फरवीज महरूफ जैसे बेहतरीन गेंदबाज दिल्ली की टीम को मजबूती प्रदान करते हैं।

किंग्स इलेवन टीम में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन मार्श के बारे में पूछने पर युवराज ने कहा कि वाकई जबरदस्त बल्लेबाज हैं मार्श। वे 'छुपा रुस्तम' निकले। उनके बारे में किसी को पता ही नहीं था। वे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और आईपीएल में छा गए हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने का मार्श को लाभ होगा।

दिल्ली के स्पिनर अमित मिश्रा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मिश्रा एक अच्छे गेंदबाज हैं और उन्होंने यह साबित कर दिया है कि लेग स्पिनर को खेलना मुश्किल होता है, लेकिन हमारे पास भी पीयूष चावला के रूप में एक शानदार लेग स्पिनर है, जो टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

दिल्ली के बल्लेबाज गंभीर के बारे में कोई योजना बनाने के सवाल पर युवराज ने कहा कि सहवाग, गंभीर और शिखर धवन सभी अच्छे बल्लेबाज हैं और हमें सबके लिए रणनीति बनानी होगी।

यह पूछने पर कि क्या कप्तानी के बोझ के कारण उनकी फार्म खराब हो गई है, युवराज ने कहा कि नहीं ऐसी कोई बात नहीं है। हाँ इतना जरूर है कि बतौर कप्तान आपको हमेशा टीम के जीत के लिए सोचना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि ट्वेंटी-20 में मेरी फार्म चिंता की बात नहीं है। मेरे लिए टीम की जीत मायने रखती है और हम जीत रहे हैं। उन्होंने साथ ही जोड़ा कि हाँ अगर टेस्ट या एकदिवसीय मैचों में मेरी फार्म ऐसी रहती तो वह चिंता की बात होती।

टीम के कोच टाम मूडी ने अपनी टीम के गेंदबाजों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ट्वेंटी-20 में सटीक गेंदबाजी करनी होती है। हमारे सभी गेंदबाज ऐसा करने में सफल रहे हैं। सभी समय पर विकेट निकालने में सफल हो जाते हैं और यही कारण है कि लगातार दो मैच हारने के बाद हम वापसी करने में सफल रहे। हमारे लिए यह संतोष की बात है।

उन्होंने साथ ही युवा स्पिनर चावला की प्रशंसा करते हुए कहा कि चावला अच्छे लेग स्पिनर हैं। वे भविष्य में बेहतरीन स्पिनर साबित होंगे। उन्होंने साथ ही टीम के युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भी तारीफ की।

कप्तान-कोच संबंध के बारे में पूछने पर मूडी ने कहा कि निश्चित रूप से कप्तान और कोच का रिश्ता बहुत मायने रखता है। हर योजना बनाने में दोनों को साथ रहना होता है। उन्होंने कहा कि युवराज टीम की सफलता में अच्छा योगदान दे रहे हैं और वे एक कप्तान के रूप में परिपक्व हो रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi