Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धोनी ने ली राहत की साँस

Advertiesment
हमें फॉलो करें धोनी ने ली राहत की साँस
हैदराबाद (भाषा) , बुधवार, 28 मई 2008 (17:05 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने डेक्कन चार्जर्स को हराकर सेमीफाइनल में पहुँचने के बाद कहा कि इस जीत से टीम को राहत मिली है।

हैदराबाद की टीम को सात विकेट से हराकर आईपीएल के सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद धोनी ने कहा अगर करो या मरो के मुकाबला में टीम को जीत मिलती है तो इससे निश्चित तौर पर काफी राहत पहुँचती है।

धोनी ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत की नींव रखी। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। हमने अच्छी शुरुआत की मुझे लगता है कि शुरुआत में गेंदबाजों ने अच्छा काम किया। 150 रन के आसपास का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है और विकेट भी अच्छा था।

धोनी ने कहा कि टूर्नामेंट के अंतिम चार के मुकाबलों में शीर्ष क्रम का प्रदर्शन काफी अहम होगा। उन्होंने कहा ट्वेंटी-20 मैचों में अगर सनथ जयसूर्या, वीरेंद्र सहवाग या शान मार्श जैसे बल्लेबाज या शीर्ष क्रम का कोई भी बल्लेबाज चलता है तो वह विरोधी टीम को दबाव में डाल सकता है।

हैदराबाद के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि उनकी टीम अपने प्रदर्शन की समीक्षा करेगी। उन्होंने कहा मेरे पास कोई बहाना नहीं है। यह इस पर निर्भर करता है कि आप इसे हार को कैसे देख रहे हैं। यह दुनिया का अंत नहीं है। हम अपने प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे। अपने प्रदर्शन का खुद आकलन करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि हमने कहाँ गलती की तथा भविष्य की रणनीति बनाएँगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi