Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैं और सौरव अच्छे दोस्त-शाहरुख

Advertiesment
हमें फॉलो करें मैं और सौरव अच्छे दोस्त-शाहरुख
नई दिल्ली (वार्ता) , शुक्रवार, 23 मई 2008 (22:40 IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने टीम के कप्तान सौरव गांगुली के साथ अपने मतभेद की अटकलों का एक बार फिर खंडन किया है।

शाहरुख ने कहा कि मैं और सौरव अच्छे दोस्त हैं। सौरव, टीम के कोच जान बुकानन और मेरे बीच कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने इस बात का भी खंडन किया कि वह ड्रेसिंग रूम में अव्यवस्था फैला देते हैं।

सिने जगत में किंग खान के रूप में मशहूर शाहरुख ने कहा कि सौरव मुझसे नाराज नहीं हैं। यह अफवाह भी गलत है कि मैं गुस्से में कुर्सी को लात मार कर उलट देता हूँ। हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। शाहरुख ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता को नहीं समझ पा रहे। उन्होंने कहा कि इस आचार संहिता को मेरे सामने स्पष्ट किया जाना चाहिए। इसके बाद ही मैं अपनी टीम के मैचों में जाऊँगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi