Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

युवी और वीरू की टक्कर

Advertiesment
हमें फॉलो करें युवी और वीरू की टक्कर
नई दिल्ली (भाषा) , शुक्रवार, 16 मई 2008 (23:08 IST)
डेक्कन चार्जर्स पर मिली जीत से राहत की साँस ले रही दिल्ली डेयरडेविल्स टीम शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा पिछली हार का बदला चुकता करने का होगा।

पिछले एक पखवाड़े में लगातार चार हार झेल चुकी दिल्ली की टीम ने कल कोटला पर डेक्कन चार्जर्स को हराया। अब वीरेंद्र सहवाग एंड कंपनी सेमीफाइनल में प्रवेश की अपनी उम्मीदों को कायम रखने के लिए युवराजसिंह की टीम से भिड़ेगी।

दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला 27अप्रैल को हुआ था जब बाजी पंजाब के पाले में गई थी। युवराज की टीम ने तीन गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत दर्ज की थी। सहवाग ने हालाँकि साफ तौर पर कहा कि इस बार उनकी टीम जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देगी।

उन्होंने कहा कि इस समय हमारे लिए सारे मैच चुनौतीपूर्ण है। किंग्स इलेवन का प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन एक ना एक दिन उसे भी हारना ही है। उम्मीद है कि हम कल उसे हरा पाएँगे।

मेजबान टीम ने 10 में से पाँच मैच जीते हैं और दस अंक लेकर वह तालिका में पाँचवें स्थान पर है। वहीं किंग्स इलेवन 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है जिसने नौ में से छह मैच जीते हैं।

सहवाग ने कहा कि हर टीम को खराब दौर से गुजरना होता है। उन्होंने कहा लगातार कोई भी अच्छा नहीं खेल पा रहा। हर टीम ने खराब दौर देखा है और हो सकता है कि पंजाब के साथ भी ऐसा हो।

दोनों टीमें कल एक दूसरे के सामने होंगी तो यह मुकाबला डेयरडेविल्स के गेंदबाजों और किंग्स इलेवन के बल्लेबाजों का होगा।

ग्लेन मैग्राथ इस समय शानदार फॉर्म में है, जबकि मोहम्मद आसिफ में विकेट लेने की क्षमता है। माहरूफ और रजत भाटिया ने भी उनका बखूबी साथ दिया है। डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ कल हैट्रिक लेने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा के रूप में सहवाग की तरकश में एक नया तीर आ गया है।

बल्लेबाजी में डेयरडेविल्स के पास आईपीएल में सर्वाधिक रन बना चुके गौतम गंभीर हैं। उन्होंने सहवाग के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरूआत दी है और शिखर धवन भी फॉर्म में हैं।

मध्यक्रम ने हालाँकि अभी तक अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेला है, लेकिन सहवाग का मानना है कि उन्हें पर्याप्त मौका ही नहीं मिल सका।

दूसरी ओर पंजाब की टीम काफी मजबूत है। शान मार्श ने 98.33 की औसत से रन बनाए हैं। महेला जयवर्धने भी प्रभावी रहे हैं और युवराजसिंह भी अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं।

गेंदबाजी में हरभजन सिंह से तमाचा खाने वाले एस श्रीसंथ अब एकाग्र नजर आ रहे हैं। इरफान पठान ने बेंगलोर के जहीर खान के साथ आईपीएल में सर्वाधिक 13 विकेट अपने नाम किए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi