Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचिन अभी नहीं लेंगे संन्यास

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन अभी नहीं लेंगे संन्यास
चेन्नई (वार्ता) , गुरुवार, 24 अप्रैल 2008 (19:23 IST)
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने अपने 35वें जन्मदिन पर क्रिकेट के किसी भी श्रेणी से संन्यास लेने की अटकलों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि वह अपना वर्तमान फॉर्म बरकरार रखते हुए देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखेंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुम्बई टीम की मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित अपने सम्मान समारोह में सचिन ने कहा कि मैं बेहतर प्रदर्शन करना चाहता हूँ और मुझे उम्मीद है कि मैं इस वर्ष और अच्छा प्रदर्शन करूँगा।

टेस्ट के साथ ही एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड बनाने वाले सचिन ने हालाँकि अपनी ग्रोइन चोट के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया, जो उन्हें पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में लगी थी। इसी चोट के कारण वह आईपीएल के पहले दो मैच में मुम्बई इंडियन्स के कप्तान के रूप में नहीं खेल पाए।

सफेद टी-शर्ट और गहरे नीले रंग की जींस पहने हुए सचिन ने एक बड़ा केक काटकर मुम्बई इंडियन्स टीम के सदस्यों के साथ अपना जन्मदिन मनाया।

यह पूछे जाने पर कि अभी तक उन्हें जीवन में अपने जन्मदिन पर सबसे अच्छा तोहफा क्या मिला है? सचिन ने कहा कि प्रशंसकों की ओर से आज मिली शुभकामनाएँ और बधाइयाँ ही मेरे लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ तोहफा हैं।

हालाँकि यदि मैं अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मना पाता तो मुझे और भी अधिक खुशी होती। इस अवसर पर जाने-माने कमेंटेटर हर्ष भोगले ने सचिन उनके बारे में विभिन्न क्रिकेटरों की टिप्पणियों का एक संकलन भेंट किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi