Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(दशमी तिथि)
  • तिथि- वैशाख शुक्ल दशमी
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00
  • व्रत/मुहूर्त-भ. महावीर कैवल्य ज्ञान दि.
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia

आखिरत में काम आएंगी नेकियां

हमें फॉलो करें आखिरत में काम आएंगी नेकियां
ND

हदीस शरीफ में आया है कि 'तीन लोगों की दुआ कभी खारिज नहीं होती, एक आदिल बादशाह, दूसरा कोई मजलूम शख्स और तीसरा रोजा खोलने से पहले रोजादार की दुआ।'

मालूम हुआ कि सारा दिन रोजा रखने के बाद जब रोजादार अफ्तार के लिए दस्तरख्वान पर बैठता है, तो उस वक्त अल्लाह तआला की खास रेहमत उस पर होती है। ऐसे वक्त में उसकी दुआओं को कुबूलियत का दर्जा मिलता है।

कहा गया है कि इसलिए इस वक्त को फालतू बातों में गंवाकर गुजारने की बजाए दुआएं करना चाहिए। कई लोगों को यह शिकायत होती है कि वह दुआएं करते हैं, लेकिन उसका असर दिखाई नहीं देता।

webdunia
ND
इस पर कहा गया है कि कोई भी दुआ बेअसर नहीं होती, बल्कि उसकी तीन सूरतें होती हैं, या तो दुआ में मांगी गई चीज उसे मिल जाती है, या फिर मांगी गई चीज के बराबर कोई दूसरी चीज उसे दे दी जाती है और दोनों बातें पूरी न होने पर मांगी गई दुआ के बदले दुआ मांगने वाले के नामा-ए-आमाल में इतनी नेकियां जमा कर दी जाती हैं।

यह नेकियां उसके लिए आखिरत के वक्त काम आती हैं।

कहा जाता है कि मरने के बाद जब बंदा खुदा के सामने हाजिर होगा और उसे उसकी दुआओं के बदले मिलने वाली नेकियां गिनाई जाएंगी, तो उसके दिल से यही बात निकलेगी कि काश, उसकी कोई दुआ दुनिया में कुबूल ही न हुई होती, तो आज आखिरत में यह नेकियां उसके लिए काम आतीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi