Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खतरनाक वेबसाइटों की सूची जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईटी
इंटरनेट सुरक्षा कंपनी नॉर्टन सि‍मेंटि‍क ने 100 सबसे खतरनाक वेबसाइटों की सूची जारी की है। ये कुछ ऐसी साइट हैं जो आपके कंप्‍यूटर को मालवेयर से प्रभावि‍त कर सकती हैं। मालवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो कि‍सी भी व्‍यक्ति‍ के कंप्‍यूटर को उसकी अनुमति‍ के बगैर नि‍यंत्रि‍त कर क्षति‍ पहुँचा सकता है।

आपके कंप्‍यूटर को क्षति‍ग्रस्‍त करने वाली इन वेबसाइटों की सूची नॉर्टन सेफ वेब पर स्‍थि‍त ग्‍लोबल डेटा की मदद से बनाई गई है। नॉर्टन सेफ वेब ने वेबसाइटों की सुरक्षा संबंधी खतरों का वि‍श्लेषण करती है।

इन खतरनाक और अश्‍लील वेबसाइटों में क्‍लि‍कन्‍यूज डॉट कॉम, 17ईबुक डॉट कॉम, डि‍वाइनएंटरप्राइजेज डॉट नेट, फेन्‍टास्‍टि‍कफि‍ल्‍म्‍स डॉट आरयू, गार्डन्‍सरेस्‍टोरेंट्सएंडकेटरिंग डॉट कॉम, किंगफैमि‍लीफोटोएल्‍बम डॉट कॉम, परपलहूडी डॉट कॉम, मैजि‍कफॉरयू डॉट एनयू, प्रोनलाइन डॉट आरयू आदि‍ वेबसाइटें शामि‍ल हैं।

एंटी वायरस कंपनी के अधि‍कारी ने बताया है कि‍ सूची में शामि‍ल वेबसाइट्स कंप्‍यूटर को संक्रमि‍त हैक कर सकती हैं और आपकी व्‍यक्ति‍गत जानकारी को अवांछि‍त लोगों के हाथों में दे सकती हैं।

आमतौर पर लोग इस बात से अनभि‍ज्ञ होते हैं कि‍ जब आप कि‍सी वेबसाइट में कुछ लि‍खते हैं तो उस पेज पर वह जानकारी चली जाती है जि‍ससे कंप्‍यूटर मालवेयर इंस्‍टॉल हो जाता है। इसलि‍ए कि‍सी भी साइट को खोलने से पहले या उसमें कुछ लि‍खने से पहले सुनि‍श्चि‍त कर लेना चाहि‍ए कि‍ वो खतरनाक नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi