Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एटीएम यूज करते हैं तो इसे जरूर पढ़ें...

हमें फॉलो करें एटीएम यूज करते हैं तो इसे जरूर पढ़ें...
आधुनिक टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को आसान तो बना दिया है, लेकिन इन टेक्नोलॉजी ने असुरक्षित भी बना दिया है। ऐसी ही एक सुविधा है एटीएम की। एटीएम से रुपए सुविधा का लाभ हर वह व्यक्ति उठाता है, जिसका बैंक में खाता होता है। आसान प्रक्रिया से आप इस सुविधा का लाभ उठाते हैं।

PR

एटीएम कार्ड मशीन में लगाया, पिन नंबर डाला और आपके रुपए आपके हाथ में, लेकिन यह प्रक्रिया सुविधाजनक होने के साथ-साथ खतरनाक भी है। एक शोध में ऐसे पिन नंबर्स का पता चला है, जो असुरक्षित रहते हैं।

अगले पन्ने पर, कौनसे हैं वे असुरक्षित...


webdunia
FILE
एटीएम का प्रयोग करते समय अक्सर लोग ऐसा पिन नंबर्स रखते हैं, जो उन्हें आसानी से याद रहे, लेकिन ये आसान नंबर मुसीबत बन सकता है।

रिचर्स में ऐसे मिले-जुले पिन नंबर्स की खोज की गई जिनका आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है जैसे 1234। यह पिन नंबर सबसे ज्यादा खतरनाक नंबर बताया गया। इस पिन नंबर का पता कोई भी आसानी से लगा सकता है।

अगले पन्ने पर, खतरनाक 10 हजार संभावित पिन नंबर्स...


webdunia
FILE
हफिंगटन पोस्ट के मुताबिक ऐसे 10 हजार पिन नंबर्स ऐसे हैं जिनमें से 11 प्रतिशत का अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है।

यह अध्ययन रिसर्च डाटा जेनेटिक्स द्वारा किया गया था। इसमें 34 लाख पासवर्ड्‍स में से सबसे खतरनाक पासवर्ड्‍स की खोज की गई है।

इस शोध में यह पाया गया कि 19 से शुरू होने वाला पासवर्ड सबसे असुरक्षित माने गए हैं, क्योंकि 19वीं सदी से इसका अनुमान कोई भी आसानी से लगा सकता है।

आगे पढ़ें, कौनसे से अंक से शुरू होने वाला पिन हैं खतरनाक...


webdunia
FILE
हफिंगटन पोस्ट के ‍मु‍ताबिक अध्ययन में जिन सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाले नंबरों का पता चला है, उनमें 1234, 1111, 0000, 1212, 7777, 1004, 2000, 4444, 2222, 6969 जैसे नंबर हैं।

इनमें ऐसे पासवर्ड्‍स की भी खोज की गई, जिनका पता आसानी से न चले। इसके अलावा ऐसे पिन कोड जिनमें दो या तीन डिजीट्‍स कॉमन हों।

आगे पढ़ें, इन सावधानियों का जरूर रखें ध्यान...


webdunia
FILE

- एटीएम के पिन नंबर को ऐसा रखें जो आसानी से याद रखने वाला न हो।
- अपने एटीएम पिन नंबर को समय-समय पर बदलते रहें।
- अगर आपके परिवार का संयुक्त खाता है तो इस बात का ध्यान रखें कि एटीएम कार्ड का प्रयोग घर का कोई एक ही सदस्य करें।
- ऐतिहासिक घटना की तारीख या सन को अपने एटीएम कार्ड का पासवर्ड न रखें।
- जब भी आप एटीएम का प्रयोग करते हों यह ध्यान रखें कि एटीएम बूथ के अंदर कोई और न हो।
- अगर आप एटीएम कार्ड से खरीदारी कर उसका पैमेंट करते हों दुकानदार या कर्मचारी को कार्ड न दें। कार्ड खुद स्वैप करें। पासवर्ड डालने में सावधानी रखें।
- अगर आपको लगता है कि पासवर्ड का पता किसी को चल गया है तो पासवर्ड तुरंत बदल लें।
- पैसे निकालने के बाद एटीएम बूथ छोड़ते समय एटीएम मशीन की स्क्रीन ठीक से चेक करें।


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi