सूचना प्रौद्योगिकी और उससे संबद्ध सेवाएँ मुहैया कराने वाली कंपनियाँ टीसीएस, इन्फोसिस और विप्रो देश में रोजगार प्रदान करने वाली तीन श्रेष्ठ नियोक्ता कंपनियाँ हैं।
सॉफ्टवेयर कंपनियों के राष्ट्रीय संगठन नैस्कॉम की ओर से जारी सूची के मुताबिक आईटी एवं आईटी से संबद्ध सेवाओं के क्षेत्र में पिछले वित्तवर्ष के दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सबसे अधिक लोगों को रोजगार दिया, जबकि दूसरे स्थान पर इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज रही।
लोगों को रोजगार देने के मामले में विप्रो टेक्नोलॉजीज का तीसरा नंबर है। सूची जारी करते हुए नैस्कॉम के अध्यक्ष किरन कार्णिक ने बताया कि वित्तवर्ष 2006-07 में शीर्ष 20 नियोक्ता कंपनियों ने पाँच लाख लोगों को रोजगार दिया है, जबकि 16 लाख लोगों ने सीधे तौर पर सॉफ्टवेयर क्षेत्र में नौकरी पाई है।
श्री कार्णिक ने कहा कि आईटी एवं आईटी से संबद्ध सेवा क्षेत्र देश में रोजगार पैदा करने वाला सबसे बड़ा क्षेत्र है। 2010 तक बढ़कर 1 करोड़ तक पहुँचने की उम्मीद है।