देश में पिछले साल डेस्कटॉप और नोटबुक सहित 63.42 लाख पर्सनल कम्प्यूटर बिके, जो वर्ष 2005-06 की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है। इनमें नोटबुक की बिक्री में 97 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
मैन्यूफेक्चरर्स एसोसिएशन फॉर इन्फर्मेशन टेक्नोलोजी (मैट) ने यह जानकारी देते हुए चालू वित्तवर्ष में 80 लाख पीसी की बिक्री होने का अनुमान व्यक्त किया है।
मैट के कार्यकारी निदेशक विनी मेहता ने बताया कि वर्ष 2006-07 में कुल 54.91 लाख डेस्कटॉप और 8.51 लाख नोटबुक की बिक्री हुई। इससे एक साल पहले इनकी क्रमशः 46.15 लाख और 4.32 लाख यूनिट की बिक्री हुई थी।
इस तरह डेस्कटॉप की बिक्री में 19 प्रतिशत और नोटबुक की बिक्री में 97 प्रतिशत वृद्धि हुई। मेहता ने बताया कि वर्ष 2006-07 में डेस्कटॉप की बिक्री से 10431 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ, जो वर्ष 2005-06 की तुलना में 17 प्रतिशत ज्यादा है।
नोटबुक की बिक्री से 89 प्रतिशत वृद्धि के साथ 3830 करोड़ का राजस्व हासिल हुआ। सर्वर की बिक्री 1545 करोड़ से एक प्रतिशत घटकर 1533 करोड़ रुपए की रही।