Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सत्यम के चार बड़े करार

Advertiesment
हमें फॉलो करें सत्यम के चार बड़े करार
हैदराबाद (वार्ता) , शनिवार, 21 जुलाई 2007 (11:43 IST)
सॉफ्टवेयर क्षेत्र की अग्रणी कंपनी सत्यम कम्प्यूटर सर्विसेज लिमिटेड ने सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में चार बड़े सौदे हासिल किए हैं।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि ये चारों सौदे उसने निविदाओं में भागीदारी की बदौलत हासिल किए है और ये इन क्षेत्रों में कंपनी द्वारा हासिल किए गए अब तक के सबसे बड़े सौदे हैं।

इनमें से सिंगापुर सरकार के साथ हुए दो सौदे आउटसोर्सिंग एवं सूचना प्रौद्योगिकी सेवा ठेके हैं। इसके तहत सत्यम एमिरेटस बैंक को वित्तीय प्रबंधन सोल्यूशंस मुहैया कराएग जिससे बैंक की कार्यक्षमता बढ़ेगी।

वहीं ऑस्ट्रेलिया में कंपनी देश के सबसे बड़ी यातायात सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी को एप्लिकेशन डेवलपमेंट और रखरखाव तथा परामर्श सेवाएँ मुहैया कराएगी।

कंपनी के निदेशक एवं उपाध्यक्ष (एपेक और एमईआईए) वीरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कंपनी के कुल राजस्व का 17 प्रतिशत हिस्सा आरओडब्ल्यू क्षेत्र से प्राप्त होता है और भविष्य में इस क्षेत्र में आउटसोर्सिंग में तीव्र बढ़ोतरी के पूर्वानुमान जताए गए है। गौरतलब है कि अमेरिका और यूरोप को छोड़कर विश्व के अन्य क्षेत्रों को आरओडब्ल्यू क्षेत्र कहा जाता है।

कंपनी ने बताया कि इसके अलावा उसे सिंगापुर सरकार से कई वर्षों के लिए आउटसोर्सिंग एवं आईटी सेवा मुहैया कराने का ठेका मिला है। इसके तहत सत्यम सिंगापुर सरकार द्वारा प्रौद्योगिकी क्रांति का पूरा फायदा उठाने के लिए अपनी आईटी जरूरतों की आउटसोर्सिंग करने की मुहिम का हिस्सा होगा और कंपनी एप्लीकेशन मैनेजमेंट और नए एवं वर्तमान सिस्टमस के रखरखाव का काम भी करेगी।

इस सर्वेक्षण में जेनपैक्ट को पहला स्थान, डब्ल्यूएनएस को दूसरा और ट्रांसवर्क को तीसरा स्थान दिया गया है। साथ ही इस सर्वेक्षण में इन कंपनियों सीआईएस, एफ एंड ए और एचआर प्रभागों की सुविधाओं को भी एक आधार माना गया है।

इस सर्वेक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में 95 प्रतिशत मतदाता भारतीय आईटी और बीपीओ क्षेत्र के हैं। इस सर्वेक्षण में यह भी माना गया है कि इस वर्ष आईटी और बीपीओ क्षेत्र 33.5 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है, जो काबिल-ए-तारीफ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi