Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(द्वितीया तिथि)
  • तिथि- श्रावण शुक्ल द्वितीया
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00
  • जयंती/त्योहार/व्रत/मुहूर्त-चंद्रदर्शन/श्री करपात्री जी जयंती, सिंधारा दोज
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia

अग्नि का भय दूर करने हेतु

Advertiesment
हमें फॉलो करें भक्तामर-स्तोत्र
हेतु- अग्नि का भय दूर होता है।

निर्धूम-वर्तिरपवर्जित-तैल-पूरः कृत्स्नं जगत्त्रयमिदं प्रकटीकरोषि ।
गम्यो न जातु मरुतां चलिताचलानां दीपोऽपरस्तवमसि नाथ! जगत्प्रकाशः ॥ (16)

तीन लोक को दीप्ति से पूरित करने वाले आप कितने अजीब दीपक से हो! नहीं तो इस दीपक में तेल है... न ही बाती! न ही इसमें धुएँ की रेखा उठती है..! पहाड़ों को प्रकंपित करने वाली हवा भी आपकी जगत्प्रकाशी ज्योत को तनिक भी कंपित नहीं कर पाती यानी हिला नहीं सकती।

ऋद्धि- ॐ ह्रीं अर्हं णमो चउदसपुव्वीणं ।

मंत्र- ॐ नमो सुमंगला-सुसीमा-नामदेवी सर्वसमीहितार्थं वज्रश्रृंखलां कुरु कुरु स्वाहा ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi