Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(पंचमी तिथि)
  • तिथि- वैशाख शुक्ल पंचमी
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00 तक
  • जयंती/त्योहार- संत सूरदास ज., आद्य शंकराचार्य ज.
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia

विजय प्राप्त करने हेतु

Advertiesment
हमें फॉलो करें भक्तामर स्तोत्र
हेतु- विजय प्राप्त होती है, ऋद्धि-वृद्धि मिलती है।

कुन्ताग्र-भिन्न-गज-शोणित-वारिवाह वेगावतार-तरणातुर-योध-भीमे ।
युद्धे जयं विजित दुर्जय-जेय-पक्षास्त्वद्पाद पंकज-वनाश्रयिणो लभन्ते ॥ (43)

ऐसे भयानक युद्ध में जहाँ कि नुकीले भालों के तीक्ष्ण प्रहार से हाथियों के शरीर में से खून के फव्वारे छूट रहे हों... उस शोणित की बहती नदी को तैरकर युद्ध जीतने की आशा का तंतु भी न बचा हो... ऐसे वक्त में भी आपके चरण-कमल की उपासना करने वाला अवश्य विजयी होता है!

ऋद्धि- ॐ ह्रीं णमो महूरसवीणं ।

मंत्र- ॐ नमो चक्रेश्वरीदेवी चक्रधारिणी जिनशासन सेवाकारिणी क्षुद्रोपद्रव विनाशिनी धर्मशांतिकारिणी नमः शांतिं कुरु कुरु स्वाहा ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi