Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आधुनिक नीति कथा : अठारहवें ऊंट की खोज

शिक्षाप्रद बाल कहानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें आधुनिक नीति कथा
अपने तीन बेटों के लिए एक पिता ने 17 ऊंट छोड़े। पिता की मौत के बाद बेटों ने उनकी वसीयत खोली और पढ़ी। अपनी बसीयत में पिता ने लिखा था कि सबसे बड़े बेटे को कुल ऊंटों में से आधे ऊंट दे दिए जाएं। बीच के बेटे को बचे ऊंटों का एक तिहाई भाग दिया जाए और सबसे छोटे बेटे को 17 ऊंटों का एक बटा नौ भाग दे दिया जाए। चूंकि 17 ऊंटों को आधे भाग में, तिहाई भाग में या एक बटा नौवें भाग में बांटना संभव नहीं था इसलिए सभी बेटे एक दूसरे से लड़ने लगे।

FILE


अंत में तीनों ने एक बुद्धिमान व्यक्ति के पास जाने का फैसला किया। ‍बुद्धिमान व्यक्ति ने वसीयत को ध्यान से सुना और काफी सोच विचार कर वह अपना एक ऊंट ले आया। इस तरह अब कुल ऊंटों की संख्या 18 हो गई और बंटवारा करना आसान हो गया। उसने मृत पिता की इच्छा के अनुसार बड़े बेटे को 18 में से आधे ऊंट यानी 9 ऊंट दे दिए। अठारह के एक तिहाई ऊंट अर्थात 6 ऊंट उसने बीच वाले बेटे को दे दिए और 18 का 1 बटा नौवां भाग यानि दो ऊंट सबसे छोटे बेटे को दे दिए।

अब आप बांटे गए ऊंटों की गिनती करें- 9+6+2 तो यह संख्या 17 होती है और जो ‍आखिरी ऊंट बचा वह बुद्धिमान आदमी का अपना ऊंट था।


कहानी का सार :

सौदेबाजी का रवैया और समस्या को सुलझाने का आधार अठारहवें ऊंट की खोज करना है : कहने का अर्थ है कि आपको एक सामान्य आधार खोजना पड़ता है। जब भी कोई व्यक्ति सामान्य आधार पाने में सफल होता है तो कोई भी मामला सुलझाया जा सकता है।

webdunia
FILE


कभी कभी यह कठिन होता है लेकिन एक हल तक पहुंचने की दिशा में पहला कदम यह है कि आप विश्वास करें कि हर समस्या का हल हो सकता है। अगर हम सोचते हैं कि समस्या का कोई हल ही नहीं है तो हम किसी भी हल तक पहुंचने में नाकाम रहेंगे।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi