Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कुत्तों का काम करेगा पौधा

Advertiesment
हमें फॉलो करें कुत्तों का काम करेगा पौधा
जल्दी ही वैज्ञानिक एक ऐसा पौधा तैयार कर लेगा जो किसी विस्फोटक को सूंघते ही उजला हो जाएगा। इससे अब बम को ढूँढने में कुत्तों के साथ-साथ यह पौधा भी मददगार साबि‍त होगा। इस पौधे की उपस्थिति किसी भी आतंकवादियों को धर दबोचने में मदद करेगा। इससे मेटल डिटेक्टर और कई अन्य तरह के उपकरणों की माँग कम हो सकती है।

यह कोई कथा कहानी या जादुई वाकया नहीं बल्कि असलियत है जो वैज्ञानिकों की क्रांतिकारी करिश्माई उपलब्धि के रुप में सामने आई है। यूनीवर्सिटी ऑफ कोलोरेडो के जीव विज्ञानी प्रो. नून मेडफोर्ड और पेंटागन ने मिलकर यह सफलता हासिल की है।

वैज्ञानिकों ने पौधों में मौजूद प्रोटीन को इस प्रकार परिवर्तित करने में सफलता हासिल कर ली है कि अगर उनके पास कोई खास रसायन मौजूद हो तो वह अपने पत्तों का रंग तुरंत बदल कर सफेद कर लें।

वैज्ञानिकों का कहना है कि पौधों के डीएनए में मौजूद प्रोटीन के रिसेप्टर की मदद से कोई खतरनाक रसायन आप पास होने से पौधे में रसायनिक क्रिया होगी और उसकी पत्तियों का रंग बदल जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi