Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गर्म पदार्थ करते हैं तेजी से गमन

Advertiesment
हमें फॉलो करें गर्म पदार्थ करते हैं तेजी से गमन
वॉशिंगटन , सोमवार, 30 मई 2011 (13:32 IST)
वैज्ञानिकों ने अपने एक शोध में यह पाया है कि किसी भी ठंडे पदार्थ की अपेक्षा गर्म पदार्थ द्रव्य में तेजी से गमन करता है और उन्होंने दावा किया है कि यह प्रयोग पनडुब्बियों को तेज गति से चलाने जैसे अन्य सैन्य कार्यों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।

‘फिजिकल रिव्यू लेटर्स’ पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रयोग में वैज्ञानिकों के अंतरराष्ट्रीय दल ने पाया कि द्रव्य में गमन करने वाले गर्म पदार्थ की गति दुगुनी कर इन पर पड़ने वाले अवरोध को 85 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।

दल के एक सदस्य प्रोफेसर देरेक चान ने कहा कि एक बहुत की गर्म पदार्थ, इतना गर्म की वह अपने संपर्क में आने वाले द्रव्य की पतली परत का वाष्पीकरण करने में सक्षम हो, जब वह काफी तेज रफ्तार से द्रव्य में गमन करता है तो वह जबर्दस्त तरीके से अवरोधक बलों को कम करता है।

वैज्ञानिकों का यह प्रयोग लेडेनफ्रॉस्ट प्रभाव पर आधारित है। इस प्रभाव के तहत गर्म पदार्थ और उसके संपर्क में आने वाले द्रव्य के कारण बनी वाष्प की परत अवरोध बलों को कम करती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi