Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिगरेट से शरीर को तुरंत नुकसान

Advertiesment
हमें फॉलो करें सिगरेट से शरीर को तुरंत नुकसान
सिगरेट के पहले कश के बाद कुछ ही मिनटों में आपके जीन को नुकसान पहुँचाकर यह आपको कैंसर जैसी बीमारियों का शिकार बना सकता है।

शोधकर्ताओं के अनुसार कि सिगरेट का आपकी जीन पर असर इतना तेज होता है जैसे उसे सीधा आपके खून में डाला गया हो। शोध में धूम्रपान करने वालों के लिए इसे ‘स्टार्क वार्निंग’ कहा गया है।

अमेरिकन केमिकल सोसायटी की ओर निकलने वाली पत्रिका ‘केमिकल रिसर्च इन टॉक्सिकोलॉजी’ में यह शोध प्रकाशित हुआ है। तंबाकू से डीएनए पर होने वाले असर के बारे में यह मनुष्यों पर पहला शोध है।

वैज्ञानिकों ने 12 धूम्रपान करने वालों की मदद से सिगरेट आदि के धुएँ से निकलने वाले प्रदूषकों पीएएच का पता लगाया। शोध के मुताबिक इनमें से उन्होंने सिगरेट में पाए जाने वाले एक प्रदूषक फेनानथरेन पर अध्ययन किया। उन्होंने पाया कि खून में जाने के बाद इससे डीएनए को नुकसान पहुँचता है और उससे कैंसर हो सकता है।

अध्ययन के मुताबिक धूम्रपान करने वालों में इन प्रदूषक का स्तर इतनी तेजी से बढ़ा कि वैज्ञानिक भी इसे लेकर आश्चर्यचकित थे। उनके भीतर यह धूम्रपान करने के 15 से 30 मिनट के भीतर ही बन गया।

मुख्य शोधकर्ता स्टीफन हेस्ट का कहना है कि यह शोध अपने आप में अनूठा है क्योंकि इसमें सिर्फ सिगरेट के धुएँ को भीतर लेने से होने वाले नुकसानों के बारे में अध्ययन किया गया है। उसमें दूसरे बातों पर ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह शोध उन लोगों के लिए एक गंभीर चेतावनी है जो धूम्रपान शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi