Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हनीमून तक करें सेक्स का इंतजार

Advertiesment
हमें फॉलो करें हनीमून तक करें सेक्स का इंतजार
लंदन , शुक्रवार, 24 दिसंबर 2010 (15:41 IST)
क्या आप खुशहाल शादी का रहस्य जानना चाहते हैं? यदि हाँ तो आपको चाहिए कि हनीमून तक सेक्स का इंतजार करें।

शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन के दौरान पाया कि जो जोड़े पुराने तरीके से शादी करते हैं यानी जो हनीमून का आनंद देर से उठाते हैं उनकी शादी ज्यादा खुशहाल होती है और इससे न केवल उनका आपसी संबंध अच्छा होता है बल्कि यौन संबंध भी अच्छा रहता है।

प्रमुख अध्ययनकर्ता ब्रिघम यंग विश्वविद्यालय के प्रो. डीन बस्बे ने कहा कि इस विषय पर ज्यादातर शोध व्यक्ति के यौन अनुभवों पर आधारित होते हैं न कि उसके समय पर।

संबंधों में यौन क्रिया से बढ़कर कुछ चीजें होती है और हमने पाया कि जिन लोगों ने अधिक समय तक इंतजार किया उनके संबंधों का यौन पहलू ज्यादा खुशहाल रहा।

अध्ययन के अनुसार हनीमून तक यौन संबंधों का इंतजार करने वालों का कहना था कि उनके आपसी संबंध ज्यादा स्थायी और संतोषजनक हैं जबकि शादी से पहले यौन संबंध बनाने वालों के बीच ये तत्व कम देखे गए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi