Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईफोन-4 लांच, कीमत 34500 रुपए

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिकी कंपनी एप्पल
कोलकाता , शुक्रवार, 27 मई 2011 (13:13 IST)
एप्पल के अगली पीढ़ी के मोबाइल फोन आईफोन-4 की दुनियाभर में लांचिंग के 11 महीने बाद शुक्रवार को आईफोन-4 को भारत में लांच कर दिया गया।

एयरटेल के सीईओ (पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा) पीडी शर्मा ने यहां और भारत के अन्य 34 शहरों में बहुप्रतीक्षित आईफोन-4 की लांचिंग की घोषणा करते हुए बताया कि बाजार में आईफोन-4 अपनी अलग जगह बनाएगा क्योंकि कई फोन कंपनियों ने एप्पल की खूबियों की नकल कर ली है।

यह पूछे जाने पर कि आईफोन-4 को भारत आने में करीब एक साल का समय क्यों लग गया, जबकि अमेरिका में इसे पिछले साल जून में ही लांच कर दिया गया था, उन्होंने कहा कि चूंकि 3जी मोबाइल नेटवर्क हाल के दिनों में भारत आया है, इसलिए आईफोन-4 के पास इंतजार के अलावा कोई और विकल्प नहीं था।

उन्होंने कहा कि हैंडसेट की कीमत 34500 रुपए रखी गई है और यह 16जीबी की क्षमता के साथ उपलब्ध है। वहीं 32जीबी की मेमोरी क्षमता वाले फोन की कीमत 40900 रुपए रखी गई है। इसमें एप्पल का ए4 ऑपरेटिंग सिस्टम, रैटिना डिसप्ले, वीडिया चैट के लिए फेस टाइम और एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा जैसी खूबियां हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi