Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आर्सेलर के संयंत्र की प्रोजक्ट रिपोर्ट 2008 तक

Advertiesment
हमें फॉलो करें आर्सेलर के संयंत्र की प्रोजक्ट रिपोर्ट 2008 तक
, रविवार, 18 नवंबर 2007 (17:30 IST)
आर्सेलर मित्तल कंपनी द्वारा उड़ीसा के क्योंझर जिले में स्थापित किए जाने वाले एक करोड़ 20 लाख टन उत्पादन क्षमता के एकीकृत इस्पात संयंत्र की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट अगले साल जून तक तैयार हो जाएगी।

आर्सेलर मित्तल ग्रुप मैनेजमेंट बोर्ड के सदस्य मलय मुखर्जी ने यहाँ बताया कि रिपोर्ट का कम से कम 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि परामर्शदाताओं के साथ व्यापक सलाह-मशविरा जारी है और विस्तृत रिपोर्ट अगले वर्ष जून तक तैयार होने की पूरी संभावना है।

मुखर्जी ने उड़ीसा के मुख्य सचिव के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में परियोजना की प्रगति के बारे में राज्य सरकार को जानकारी दी। बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि कंपनी परियोजना की प्रगति को लेकर पूरी तरह संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि कंपनी की पुनर्वास नीति तैयार है और परियोजना हेतु भूमि के अधिग्रहण को हरी झंडी मिलने के बाद इस प्रस्ताव को सरकार को सौंपा जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi