एक्सिस बैंक ने लंदन में शाखा खोलने के लिए बैंक ऑफ इंग्लैंड अनुमति माँगी है। बैंक के कार्यकारी निदेशक एस के चक्रवर्ती ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक पहले ही इसकी मंजूरी दे चुका है।
उन्होंने कहा कि सिंगापुर, हांगकांग और दुबई में पहले से ही बैंक उपस्थिति है और वह भविष्य में अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को और बढ़ाना चाहता है। बैंक अबू धाबी में भी अपनी शाखा खोलेगा।
वडोदरा में बैंक की प्रीमियम शाखा का उद्घाटन करते हुए चक्रवर्ती ने कहा कि यह शाखा बैंक की प्रीमियम (महँगी) सेवाओं को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराएगी, इस शाखा में बैंक के उँची आय वाले ग्राहकों को सेवा का विशेष अनुभव महसूस करने को मिलेगा।
बैंक के उपाध्यक्ष एंव गुजरात सर्कल के प्रमुख उदय भट्ट ने कहा इसके साथ ही सौराष्ट्र क्षेत्र में बैंक की 15-20 अन्य शाखाएँ भी खोली जाएँगी, जिसके माध्यम से 2,000 की आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएँ मिल सकेंगी।
भट्ट ने कहा कि बैंक का नेटवर्क बढ़ाने के लिए बैंक वापी से अहमदाबाद के गोल्डन कॉरीडोर पर नजरें गढ़ाए हुए है। (भाषा)