कच्चे तेल की कीमतें बढ़ेंगी-शर्मा
नई दिल्ली (वार्ता) , शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2009 (10:17 IST)
तेल खनन करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरएस शर्मा ने कहा है कि कच्चे तेल की वर्तमान कीमत में वृद्धि होने की पूरी संभावना है।शर्मा ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के परिणाम की घोषणा के दौरान यहाँ कहा कि आने वाले समय में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने की पूरी संभावना है।उन्होंने कहा कि वर्ष 2015-16 तक ओएनजीसी प्रति दिन 100 एमएमएससीएमडी गैस उत्पादन करने के लक्ष्य को हासिल कर लेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उनकी कंपनी प्रतिदिन 62 एमएमएससीएमडी गैस का उत्पादन कर रही है।उल्लेखनीय है कि हाल में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि हुई है और अभी यह 80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है।