केयर्न इंडिया ने राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में उत्तरी बाड़मेर बेसिन में कामेश्वरी वेस्ट क्षेत्र में तेल एवं गैस के बड़े भण्डारों का आकलन किया है। कंपनी ने इस तेल क्षेत्र को व्यावसायिक दृष्टि से लाभकारी बताते हुए केंद्र सरकार से व्यावसायिक दोहन की अनुमति माँगी है।
कंपनी सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार से अनुमति मिलते ही कामेश्वरी वेस्ट क्षेत्र में तेल के व्यावसायिक दोहन का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। व्यावसायिक उत्पादन वर्ष 2009 में आरंभ किया जाना प्रस्तावित है। कंपनी ने मई 2007 में मंगला तेल कुएँ के समीप कामेश्वरी वेस्ट 2 एवं 3 से तेल मिलने की घोषणा की थी। केयर्न एनर्जी को अब तक फतेहगढ़ फॉर्मेशन में मंगला, भाग्यम, शक्ति व ऐश्वर्या जैसे तेल भंडार के रूप में सफलता मिली है।