Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीन में होंडा की हड़ताल से अन्य कंपनियाँ चिंतित

Advertiesment
हमें फॉलो करें चीन में होंडा की हड़ताल से अन्य कंपनियाँ चिंतित
बीजिंग , बुधवार, 2 जून 2010 (19:38 IST)
चीन में जापानी कार कंपनी होंडा के कारखाने में मजदूरी बढ़ाने की माँग पर मजदूरों की अचानक हड़ताल ने वहाँ निवेश करने वाली विदेशी कंपनियों को चिंता में डाल दिया है। हड़ताल के कारण होंडा का कारखाना एक सप्ताह से नहीं खुल सका है।

उल्लेखनीय है कि हांड़ा सहित तमाम विदेशी कंपनियों ने चीन में मजदूरी सस्ती होना का फायदा उठाने के लिए बड़ा निवेश कर रखा है। हालाँकि इस हड़ताल को असामान्य माना जा रहा है, क्योंकि वहाँ पर विरोध के इस प्रकार के तरीकों पर पाबंदी है।

कम मजदूरी और कार्यस्थल पर स्थितियों बदतर होने के बावजूद चीन में इस प्रकार की हड़ताल की बातें सुनाई नहीं देती हैं। चीन की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी होडा द्वार कमर्चारियों के वेतन में 24 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की गई है, लकिन अभी सभी कर्मचारी काम पर नहीं लौटे हैं।

कर्मचारियों अपने वेतन में और अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं। कंपनी की विज्ञप्ति के मुताबिक उसने कर्मचारियों की मजदूरी में 366 युआन (53.8 अमेरिकी डॉलर) की वृद्धि का प्रस्ताव कर चुकी है पर कर्मचारी 900 से 1500 युआन (131 से 219 डॉलर तक) तक की बढ़ोतरी पर अड़े हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अब भी कई दर्जन लोग प्रस्ताव को स्वीकार नहीं कर रहे हैं और कारखाने के काम में व्यवधान डालने में लगे हुए हैं। कंपनी में काम शुरू हो गया है पर पूरी क्षमता से उत्पादन नहीं हो पा रहा है। होंडा चाइना के एक प्रवक्ता ने कहा कि दो एसेम्बली संयंत्रों गुआंगकी होंडा ऑटोमोबाइल और डांगफेंग होंडा ऑटोमोबाइल अब भी बंद हैं क्योंकि उनको जरूरी हिस्सेपुर्जे नहीं मिल पा रहे हैं।

होंडा के कारखाने पर हिंसा की घटनाओं की भी खबर है। सरकारी संवाद समिति शिनहुआ ने खबर दी है कि होंडा के संयंत्र के बार कल यूनियन के पदाधिकारियों और श्रमिकों में हाथापाई हो गयी थी। वहाँ कुछ लोगों ने कुछ मजदूरों को काम पर जाने से रोकने की कोशिश की थी। होंडा के अलावा अमेरिकी रेस्त्राँ कंपनी केएफसी पर भी चीन में आपनी दुकानकर्मियों की तनख्वाहें बढ़ाने का दबाव है। केएफसी के दर्जनों रेस्त्राँ हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi