केंद्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा आज जारी 2009-10 की जीडीपी वृद्धि आँकड़ों की मुख्य विशेषताएँ इस प्रकार हैं-
-2009-10 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रही। यह पूर्व में लगाए गए 7.2 फीसदी के अनुमान से अधिक है।
-2008-09 में आर्थिक वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रही थी।
-प्रति व्यक्ति आय 10.5 प्रतिशत बढ़कर 44,345 रुपए हो गई। एक साल पहले 2008-09 में यह 40,141 रुपए रही थी।
-वित्त वर्ष 2009-10 की चौथी तिमाही में वृद्धि दर 8.6 प्रतिशत रही, जबकि इससे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 5.8 फीसद रही थी।
-2009-10 की दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 7.9 प्रतिशत से बढ़कर संशोधित आँकड़ों में 8.6 प्रतिशत हुई।
-तीसरी तिमाही में संशोधित वृद्धि छह से बढ़कर 6.5 प्रतिशत हुई।
-कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों की वृद्धि दर 2009-10 में 0.2 प्रतिशत रही। पहले इसमें 0.2 फीसद की गिरावट का अनुमान लगाया गया था।
-विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 10.8 प्रतिशत रही, जबकि अनुमान 8.9 प्रतिशत का था।
-बिजली, गैस एवं जलापूर्ति क्षेत्र की वृद्धि दर 6.5 फीसद रही, जबकि अनुमान 8.2 फीसद का था। (भाषा)