Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जुलाई में मारुति की बिक्री 9.2 प्रतिशत बढ़ी

Advertiesment
हमें फॉलो करें जुलाई में मारुति की बिक्री 9.2 प्रतिशत बढ़ी
नई दिल्ली , बुधवार, 1 अगस्त 2012 (14:21 IST)
FILE
मानसेर संयंत्र में तालाबंदी के बावजूद देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने पिछले साल के मुकाबले जुलाई के दौरान बिक्री में 9.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। इस दौरान कंपनी ने 82,234 कारें बेचीं। बीते साल जुलाई में कंपनी की बिक्री 75,300 कारों की थी।

कंपनी ने कहा कि जुलाई, 2012 के दौरान घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 6.8 प्रतिशत बढ़कर 71,024 कारों की रही, जबकि बीते साल जुलाई में कंपनी ने घरेलू बाजार में 66,504 कारें बेची थीं।

कार बिक्री में प्रमुख योगदान उसकी कांपैक्ट सेडान कार डिजायर का रहा जिसकी बिक्री चार गुना बढ़कर 11,413 इकाइयों की रही। हालांकि मारुति 800, आल्टो, ए. स्टार और वैगन आर की बिक्री 23.7 प्रतिशत घटकर 28,998 इकाइयों की रही।

इसी तरह, सेडान कार एसएक्स 4 की बिक्री 70.5 प्रतिशत घटकर महज 679 इकाइयों पर आ गई। इस दौरान, कंपनी का निर्यात 27.4 प्रतिशत बढ़कर 11,210 कारों का रहा, जबकि बीते साल जुलाई में कंपनी ने 8,796 कारों का निर्यात किया था।

उल्लेखनीय है कि कंपनी के मानेसर संयंत्र में हिंसा की घटना के बाद 21 जुलाई को मारुति सुजुकी इंडिया ने मानेसर संयंत्र में तालाबंदी की घोषणा की। इस हिंसक घटना में कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी की मृत्यु हो गई थी और अन्य 100 लोग घायल हुए थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi