Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टाटा का रक्षा कारोबार का केंद्र हैदराबाद में

Advertiesment
हमें फॉलो करें टाटा का रक्षा कारोबार का केंद्र हैदराबाद में
हैदराबाद , सोमवार, 8 नवंबर 2010 (18:23 IST)
टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा है कि समूह का विमान प्रौद्योगिकी तथा रक्षा कारोबार का मुख्य केन्द्र हैदराबाद होगा।

टाटा एडवांस सिस्टम्स तथा अमेरिका सिकोरस्की एयरक्राफ्ट कार्पोरेशन द्वारा संयुक्त रूप से लगाए गए उपक्रम में तैयार सिकोरस्की एस-92 हेलिकॉप्टर केबिन के अनावरण के मौके पर टाटा ने कहा कि टाटा समूह ने फैसला किया है कि उसका विमान प्रौद्योगिकी तथा रक्षा कारोबार हैदराबाद, आंध्रप्रदेश में ही केंद्रित होगा। इन क्षेत्रों में समूह ने हाल में ही कदम रखा है।

टाटा सिकोरस्की को देश के पहले एयरोस्पेस विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) में 50 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। संयुक्त उद्यम इस परियोजना में करीब एक हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा।

इसी तरह टाटा समूह तथा इटली का अगस्तावेस्टलैंड का संयुक्त उपक्रम हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जीएमआर के विमानन सेज में हेलिकॉप्टर विनिर्माण संयंत्र लगाने पर विचार कर रहा है।

सूत्रों का कहना है कि इस प्रस्तावित निवेश के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी का इंतजार हो रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi